दिनांक 27.12.2014 को सहडोल में विध्य जन आन्दोलन समर्थक समूह की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता टोंको-रोंको-ठोंको क्रांतिकारी मोर्चा के संयोजक उमेश तिवारी ने की। इस बैठक में भाग लेने के लिए शहडोल और रीवा संभाग के सभी जिलों से लगभग 40 से जयादा संगठनों के प्रतिनिधि आये। इनमें मुख्य रूप से समाजवादी जन परिषद मध्य प्रदेश के नेता श्री अजय खरे, टोको रोको ठोको क्रान्तिकारी मोर्चा के संयोजक उमेंश तिवारी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मध्य प्रदेश राज्य ईकाई के सहायक सचिव हरिद्वार सिंह, भारतीय किसान युनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री संतोष अग्रवाल, किसान आदिवासी विस्थापित एकता मंच सिंगरौली की सदस्य एकता, उर्जांचल विस्थापित कामगार युनियन सिंगरौली के अध्यक्ष संजय नामदेव, किसान रक्षा मंच शहडोल के सदस्य पंकज सिंह बघेल, भारतीय किसान संघ रीवा से रवि दत्त सिंह, किसान सभा अनुपपुर से जनक राठौर, और ग्राम भुमका पोस्ट टिकरी में मेसर्स आर्यन पावर के खिलाफ संघर्ष कर रहे शिव कुमार गोंड के साथ साथ अन्य कई ट्रेड युनियन, किसान और आदिवासी संगठनों के प्रतिनिधि मौजुद रहे। बैठक का आयोजन मोती महल में किया गया।
ज्ञात हों कि पिछले दिनों सितम्बर माह में ग्राम टिकरी जिला सीधी में पुर्व विधायक और किसान संघर्ष समिति मध्य प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष डा सुनीलम की उपस्थिति में आयोजित किसान आदिवासी संसद में विध्य जन आन्दोलन समर्थक समूह का गठन किया गया था। पुरे विध्य क्षेत्र में प्रकृतिक संसाधनों और स्थानीय समाजों के शोषण, कार्पोरेट लूट और शासन प्रशासन की पूंजीवादी पक्षधरता के खिलाफ चल रहे विभिन्न जन आन्दोलनों को ताकत देने के उद्देश्य से इस समूह की स्थापना की गई है। विभिन्न जिलों में इस समूह की अब तक तीन बैठकें हो चुकीं है और शहडोल में आयोजित इस चैथी बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये।
इन निर्णयांे की जानकारी देते हुए क्रान्तिकारी मोर्चा के संयोजक श्री उमेंश जिवारी ने बताया की समुह ने स्थानीय जन आन्दोलनों को विना शर्त समर्थन देने का निर्णय लिया है। समूह में उपस्थित सभी संगठनों के प्रतिनिधियों ने यह तय किया की यह समर्थन स्थानिय संगठनों की अगुवाई के सिद्धान्त को ध्यान में रख कर ही किया जायेगा। उन्होने यह भी बताया कि समुह का कार्यकारी सचिवालय सिंगरौली से संचालित होगा। जिसे उर्जांचल विस्थापित एवं कामगार युनियन और किसान आदिवासी विस्थापित एकता मंच सिंगरौली के सदस्यों द्वारा संचालित किया जायेगा।
आगे के कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए समाजवादी जन परिषद के नेता श्री अजय खरें ने बताया कि विध्य जन आन्दोलन समर्थक समूह की अगली बैठक 1 फरवरी 2015 को सिंगरौली में आयोजित की जायेगी। साथ ही, शहडोल व रीवा संभाग के जिलों में स्थित विभिन्न संघर्ष के स्थानों की सामुहिक यात्रा का निर्णय लिया गया। श्री खरे ने आगे बताया कि आने वाले समय मेे जल्द ही भुमि अधिग्रहण के खिलाफ रीवा और शहडोल के सम्भागीय मुख्यालय पर एक दिवसीय धरने का आयोजन भी किया जायेगा।
बैठक का आयोजन भरतीय किसान युनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री संतोष अग्रवाल के सौजन्य से किया गया। बैठक में उपस्थित सदस्यों के समक्ष बैठक के एजेण्डे का परिचय किसान आदिवासी विस्थापित एकता मंच के सदस्य श्री रवि शेखर के द्वारा किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें