जिले में स्वच्छ भारत अभियान की शुरूवात
प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह राजपूत और स्थानीय सांसद श्रीमती सुषमा स्वराज गुरूवार को अल्प प्रवास पर विदिशा आयी। यहां उनके द्वारा स्वच्छ भारत अभियान की शुरूवात की गई। विदिशा रेल्वे स्टेशन के प्लेटफार्म मंे स्वच्छ भारत अभियान की शुरूवात केन्द्रीय विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज और प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह राजपूत ने झाडू और पोंछा लगाकर की। इसके पश्चात् केन्द्रीय विदेश मंत्री श्रीमती स्वराज ने स्वच्छ भारत अभियान की शपथ दिलाई। प्रभारी मंत्री श्री राजपूत और स्थानीय सांसद श्रीमती स्वराज ने इससे पहले मानव सेवा न्यास भवन में वृद्वजनों को शाल भेंट किया और उन्हें भोजन प्रसादी परोसी। इस अवसर पर स्थानीय विधायक श्री कल्याण सिंह दांगी, सांसद प्रतिनिधि श्री तोरण सिंह दांगी, समाज सेवी श्री मुकेश टण्डन, पूर्व विधायक श्री गुरूचरण सिंह समेत अन्य जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर श्री एमबी ओझा, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी के अलाव अन्य विभागों के अधिकारीगण, गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
रोजगार मेला आज
जिले के ऐसे युवा जो आईटीआई की विभिन्न टेªड से प्रशिक्षित है उनके लिए एक दिवसीय रोजगार मेला 26 दिसम्बर को आयोजित किया गया है। यह मेला जालोरी गार्डन मेें प्रातः 10 बजे से प्रारंभ होगा। कौशल विकास विभाग ओद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान के माध्यम से आयोजित होने वाले इस रोजगार मेले में विभिन्न निजी कंपनियों में विभिन्न पदो पर नियुक्ति की जाएगी। चयनित होने वाले को 8435 रूपए मासिक वेतन दिया जाएगा। इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्राॅनिक, इलेक्ट्रीशियन डोमोस्टिक, इलेक्ट्रीशियन कमर्शियल के एवं वेल्डर, फिटर, कारपेन्टर व्यवसायों के प्रशिक्षणार्थी समस्त योग्यता के प्रमाण पत्रधारी रोजगार मेला स्थल पर सुबह 10 बजे पंजीयन कराकर टोकन प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा संबंधित आवेदकों को पहचान पत्र, दो फोटो, अनुभव और अंक सूचियांे की मूल एवं छाया प्रति साथ लाने का आग्रह संस्थान के द्वारा किया गया है.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें