झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (22 फ़रवरी) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 22 फ़रवरी 2015

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (22 फ़रवरी)

मतदान केन्द्र पर आचार संहिता का उलघंन, सो मीटर के दायरे से नही हटाए पोस्टर बेनर

jhabua news
पारा---त्रिस्तरिय पंचायत चुनाव मे तिसरे दोर के मतदान के दोरान पारा मे आदर्श आचार संहिता का खुला उलंघन हूआ। मतदान के दोरान मतदान केन्द्र के बाहर लगे पोस्टर बेनर नही हटवाए। प्राप्त जानकारी के अनूसार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तिसरे दोर का मतदान रविवार की सूबह आरंभ हूआ। ग्राम पंचायत पारा का मतदान केन्द्र बुनियायदी प्राथमीक शाला मे चार पोलिंग बुथ बनाकर रखा गया।उक्त मतदान केन्द्र पर आदर्श आचार संहिता का खुल कर उलघंन हुआ। मतदान केन्द्र से सो मिटर की दुरी के बारे मे भारी विरोधा भास दिखा।उक्त सो मिटर की दूरी का निर्माण सेक्टर अधिकारी व झोनल अधिकारी ने मतदान केन्द्र के अंदर ही रखा उक्त सो मिटर की रखी गई दूरी सो फिट से ज्यादा नही थी जिससे सभी प्रत्याशी मतदान केन्द्र के आसपास ही रहे व अपना प्रचार करते रहे। पुर्व मे लोकसभा व विघान सभा निर्वाचन के दोरान उक्त सो मिटर की दूरी उक्त बूनियायदी प्राथमिक शाला भवन की बाउड्रीवाल से दूर रखी जाती थी जिससे सार भीड मतदान केन्द्र से काफी दूर रहती थी। सेक्टर अधिकारी सूरेन्द्र मण्डलोई को जब इस बाबत अवगत करवाया तो वे समझाकर बाले की इससे कोई परेशानी तो नही हे व सारे हालत से पल्ला झाडते नजर आए। 

सेक्टर मजिसट्रेट ने हटवाई दूरी---मतदान केन्द्र के अन्दर रखी गई सो मिटर की दूरी को जब सेक्टर मजिसट्रेट ने देखा तो अपना रोष प्रकट किया व तत्काल सो मिटर की दूरी को मतदान केन्द्र से बाहर करवाया। इस संबध मे जब उक्त अधिकारी से बात की तो उन्हाने इसे कन्फ्युजन बताया व कहा की अधिकारी सो फिट व सो मिटर मे कनफ्युजन की वजह से इस तरह के हालत पेदा हूए।  

सो मिटर के दायरे मे लगे रहे पोस्टर व बेनर---मतदान केन्द्र बुनियायदी प्राथमिक शाला के जहा बाहर सो मिटर के दायरे मे बेनर पोस्टर लगे थे वही मतदान केन्द्र मे भी पोस्टर व चुनाव चिन्ह करिब 10 बजे तक लगे थे जिन्हे मिडिया के हरकत मे आने के बाद तत्काल हटाया गया।

शान्ति पुर्ण रहा मतदान

jhabua news
पारा--त्रिस्तरिय पंचायत चुनाव के चलते अंतिम दोर का मतदान रविवार 22 फरवरी को समपन्न हूआ।पारा नगर के चार पोलिगं बुथ पर दोपहर 12 बजे तक करिब 60 प्रतिशत मतदान रहा। सुबह 7 बजे से मतदान केन्द्रो पर मतदाताओ की लम्बी लम्बी कतारे लगने लगी थी ।मतदाताओ ने  अपना मत आज ब्लेट पेपर के माध्यम से सरपंच व पंच पद के लिए व ईवीएम के माध्यम से जिला पंचायत जनपद पंचायत रामा केलिए दिया।लगभग क्षेत्र की लगभग 25 पंचायतो मे सभी दूर मतदान के लिए सुबह से कतारे लगी हूई थी दोपहर 3 बजे तक पारा सहीत सभी दुर 70 से लेकर 75 प्रतिशत का मतदान शान्ति पुर्वक समपन्न हो चुका था व कही भी किसी प्रकार की कांेई अप्रिय घटना नही हूई ।वही कुछ स्थानो पर मतदान समय समाप्ती के पश्चात भी लम्बी कतारे लगी दीखाई दी।

सुदामा मंडल ने गोवर्धननाथ जी को किया राजभोग अर्पण- फागोत्सव में होली खेली गई 

jhabua news
झाबुआ---माध षुक्ल पंचमी को स्थानीय भगवान गोवर्धननाथ जी हवेली पर सुदाम मंडल के सौजन्य से फागोत्सव का रंगारंग आध्यात्मिक कार्यक्रम मनाया गया । प्रातःकाल भगवान गोवर्धननाथ जी का मंदिर के पूजारी मुखिया दिलीप आचार्य द्वारा विधि विधान से भगवान की पूजा अर्चना के साथ ही श्रृंगार दर्षन की विधि सम्पन्न की गई । पण्डित रमेषचन्द्र त्रिवेदी के मधुर कण्ठो से फाग के आध्यात्मिक भजनों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया और हर दर्षनार्थी भगवान के दर्षन कर अपने आप को कृतार्थ मान रहा था । इस अवसर पर पखावज पर गोकूलेष आचार्य की जुगलबंदी से तो माना मंदिर मे वृंदावनधाम का ही पूरा आनन्द मिल रहा था । फागोत्सव के अवसर पर सुदामा मंडल के अजय रामावत, जीवनलाल पडियार, अषोक शर्मा, राधेष्याम पटेल, राकेष झरबडे, सत्यनारायण सोनगरा, करीष रामावत,राजेन्द्र सोनी सहित नगर के गणमान्यजनों की उपस्थिति में विधि विधान से राजभोग का अर्पण किया । भगवान की आरती में सैकडो की संख्या में उपस्थित दर्षनार्थियों ने भगवान के दर्षनलाभ प्राप्त किये तथा अपने आप को कृतार्थ किया । पण्डित रमेष त्रिवेदी ने इस अवसर पर जानकारी देते हुए बताया कि 45 दिनों तक प्रतिदिन भगवान का फागरसीया गाया जाता है तथा प्रतिदिन भगवान के छः दर्षन होते है ।प्रातःकाल मंगला दर्षन, उसके बाद श्रृंगार दर्षन, राजभोग दर्षन, सायंकाल उत्थ्यापन दर्षन, भोग दर्षन सायंकालीन सध्या दर्षन एवं शयन आरती एवं दर्षन पर बडी संख्या में गोवर्धननाथ जी के दर्षन पट खुलने के साथ ही होते है । इस अवसर पर सुदामा मंडल की ओर से राजभोग प्रसादी के आयोजन में भी श्रद्धालुओं ने भाग लिया ।फागोत्सव के दौरान अबीर गुलाल की होली खेली गई तथा श्रद्धालुओं ने उत्साह के साथ भगवान के साथ होली खेली ।

बलात्कार का अपराध पंजीबद्ध 

झाबुआ---फरियादिया ने बताया कि वह अपने घर से बेटे को खाना देने ग्राम बोडायता दुकान पर जा रही थी। कि आरोपी हरचन्द्र पिता रतना डामर, निवासी रूपापाड़ा का आया व जबरन पकडकर नाले में ले जाकर मेरे साथ खोटा काम किया। प्र्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्र0 65/15, धारा 376 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: