खजुराहो नृत्य समारोह के दूसरे दिन कथक, ओडिषी एवं सत्रिया समूह की हुयी प्रस्तुति - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 22 फ़रवरी 2015

खजुराहो नृत्य समारोह के दूसरे दिन कथक, ओडिषी एवं सत्रिया समूह की हुयी प्रस्तुति

khajuraho-nrity-samaroh
छतरपुर/22 फरवरी/41वें खजुराहो नृत्य समारोह का आयोजन खजुराहो में पष्चिम मंदिर समूह के पास किया जा रहा है। समारोह के दूसरे दिन 3 प्रस्तुतियां हुयीं। इनमें मोनिषा नायक द्वारा कथक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। सुविकास मुखर्जी एवं ऐष्वर्या सिंह देव द्वारा ओडिषी युगल की षानदार प्रस्तुति दी गई। अंत में घनाकांत वोरा एवं साथियों द्वारा सत्रिया समूह की आकर्षक प्रस्तुति दी गई। सभी प्रस्तुतियों ने दर्षकों का मन मोह लिया। समारोह में म0प्र0 राज्य रूपंकर कला पुरष्कार व प्रदर्षनी-अलंकरण का आयोजन किया गया है। इसके साथ ही आंध्र प्रदेष की प्रदर्षनकारी कलाओं की कला यात्रा-नेपथ्य, ललित कलाओं का मेला- आर्ट मार्ट, देषज कला परंपरा का मेला-हुनर भी आयोजित किया गया है। समारोह में कलाकार और कलाविदों का संवाद-कलावार्ता भी खास आकर्षण का केंद्र है।       
      
समारोह के तहत 23 फरवरी को रविन्द्र खुराना द्वारा ओडिषी, षिवानी सेठिया, तृष्णा कुमारी एवं जेसन पटेल द्वारा कथकत्रयी तथा षैलजा एवं साथियों द्वारा कुचिपुड़ी समूह की प्रस्तुति दी जायेगी। पांचवें दिन 24 फरवरी को वी अनुराधा सिंह, राजेन्द्र चतुर्वेदी द्वारा कथक युगल, यषोदा राव ठाकुर द्वारा देवदासी नृत्य तथा षुभदा बराडकर एवं साथियों द्वारा ओडिषी समूह की प्रस्तुति दी जायेगी। छठवें दिन 25 फरवरी को जय किषोर एवं पद्यवानी मोसलिकंटी द्वारा कुचिपुड़ी युगल, सोनाली महापात्र द्वारा ओडिषी एवं टिकेन सिंह-प्रोग्रेसिव आर्ट लेबोरेटरी द्वारा मणिपुरी समूह की प्रस्तुति दी जायेगी तथा सातवें एवं अंतिम दिन 26 फरवरी को अलाख्या पुंजाला द्वारा कुचिपुड़ी, सुनंदा बैनर्जी, अपूर्वा मोहन एवं मीनल सेजवान द्वारा ओडिषी-भरतनाट्यम-कथक की तथा कुमिदनी लाखिया-कदम्ब द्वारा कथक समूह की प्रस्तुति दी जायेगी। 
             
उल्लेखनीय है कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी खजुराहो नृत्य समारोह का आयोजन 20 फरवरी से 26 फरवरी तक प्रतिदिन षाम 7 बजे से किया जा रहा है। इस समारोह का आयोजन म0प्र0 षासन के संस्कृति विभाग के अंतर्गत उस्ताद अलाउद्दीन खान संगीत एवं कला अकादमी और म0प्र0 संस्कृति परिषद्, भोपाल द्वारा किया जा रहा है। समारोह के दूसरे दिन उस्ताद अलाउद्दीन खान संगीत एवं कला अकादमी के निदेषक श्री अनिल कुमार, वन संरक्षक श्री राघवेन्द्र श्रीवास्तव, एएसपी श्री नीरज पाण्डेय, उप संचालक जनसम्पर्क श्री लक्ष्मण सिंह, इंडियन आॅयल के पदाधिकारी एवं अन्य अधिकारी, गणमान्य नागरिक, देषी-विदेषी पर्यटक व बड़ी संख्या में आमजन मौजूद थे।   

कोई टिप्पणी नहीं: