नई दिल्ली। उत्तर-पश्चिम दिल्ली से भाजपा सांसद उदित राज ने एक ऐसे मेट्रो प्रोजेक्ट का उद्घाटन कर दिया जो असल में वजूद में है ही नहीं। बादली से पूर्व विधायक देवेंद्र यादव की ओर से दाखिल की गई आरटीआई के जवाब में यह जानकारी मिली है। गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर में उन्होंने बादली-सीरसपुर मेट्रो एक्सटेंशन प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया था। इस मौके पर स्थानीय पार्षद अंगूरी देवी भी मौजूद थीं। जब इस प्रोजेक्ट की ताजा स्थिति जानने के लिए आरटीआई दाखिल की गई तो जवाब में दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने याचिकाकर्ता को जानकारी में बताया कि ऐसे किसी प्रोजेक्ट का उद्घाटन डीएमआरसी की ओर से नहीं किया गया। डीएमआरसी ने जवाब में कहा कि न ही ऐसी किसी योजना का उद्घाटन हुआ है, न टेंडर पास हुआ है और न ही कोई जमीन अधिग्रहण हुआ है। फिर भी भाजपा सांसद ने उद्धघाटन कर दिया।
गौरतलब है कि सीरसपुर गांव के ग्रामीण लोग एक साल से भी ज्यादा समय से मेट्रो स्टेशन बनाए जाने की मांग कर रहे थे। वे चाहते थे कि जहांगीरपुरी से बादली मेट्रो लाइन को बढ़ाकर सीरसपुर तक लाया जाए। इसके लिए गांव वाले आठ महीने तक धरने पर भी बैठे रहे थे। लेकिन विधानसभा चुनाव से पहले स्थानीय भाजपा नेताओं ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान मौका भुनाने के लिए किसी बड़े नेता के इशारे पर एक उद्घाटन समारोह का आयोजन किया। इस समारोह में भाजपा सांसद उदित राज को मुख्य अतिथि बनाया गया। लेकिन सांसद ने एक ऐसे प्रोजेक्ट का उद्घाटन कैसे कर दिया जिसका टेंडर तक नहीं निकला था, और न ही मेट्रो ने ऐसा कोई प्रस्ताव रखा था। खबर के बाद भाजपा नेता मुँह छिपाते फिर रहे है क्योंकि उनका झूठ सामने आ ही गया की विधानसभा जितने की कोशिश में भाजपा के सारे प्रपंच जनता जान चुकी है।
---अशोक कुमार---
संपर्क : 9210043206

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें