नरकटियागंज (बिहार) की खबर (22 फ़रवरी) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 22 फ़रवरी 2015

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (22 फ़रवरी)

बलात्कार पीडि़ता स्वयं पहुँची थाना, पुलिस ने पहुँचाया गोरखपुर

narkatiagaj news
नरकटियागंज(पच) नरकटियागंज रेलवे स्टेशन पर बलात्कार की शिकार किशोरी को शिकारपुर पुलिस के थानाध्यक्ष आनन्द कुमार ने गोरखपुर का बताते हुए, उसे उसके परिजनो को सौंप देने की बात रविवार को पत्रकारों से बताया। उल्लेखनीय है कि पीडि़ता अदीति 15 वर्ष स्वयं चलकर शिकारपुर थाना पहुँची और वहाँ से महिला काँस्टेबल के साथ स्वयं अस्पताल पहुँची। अस्पताल में चिकित्साकर्मियांे और महिला पुलिस के समक्ष पीडि़ता ने स्वयं को सिवान बिहार का बताया। उसने बताया कि वह सिवान के टी.यादव की पुत्री है और उसका नाम (काल्पनिक) अदीति है। बकौल अदीति उसके साथ गोरखपुर, सिवान और नरकटियागंज में बलात्कार हुआ। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द नरकटियागंज में शिकारपुर पुलिस ने उपर्युक्त पीडि़ता से अधिक कुछ पूछने से मना किया। पुलिस के कनीय अधिकारी ने सरकारी अस्पताल में पत्रकारों से कहा कि रविवार की सुबह विशेष जानकारी दी जाएगी। पत्रकारों की टीम जब प्रातःकाल शिकारपुर थाना में पहुँची तो थानाध्यक्ष शिकारपुर आनन्द कुमार ने कहा कि पीडि़ता का कोई बयान नहीं लिया गया है। अदीति को गोरखपुर पहुँचा दिया गया हैं और अब सभी जानकारी गोरखपुर से मिलेगी। नरकटियागंज स्टेशन पर बलात्कार की घटना के बाद पीडि़ता का जी आर पी व आर पी एफ में नहीं जाना एक बड़ी बात है। पीडि़ता का शिकारपुर थाना पहुँचना और वहाँ उसका बयान नहीं लिया जाना तथा बिना चिकित्सकीय परीक्षण के उसे गोरखपुर पहुँचाने की बात कुछ हजम नहीं हुई। शिकारपुर पुलिस द्वारा पत्रकारों को सुबह बताने की बात और सुबह में गोरखपुर पहुँचा देने की बात कहना, शिकारपुर पुलिस को संदेह के घेरे में ला खड़ा करता है।

मारपीट कर एक को घायल किया

narkatiaganj news
नरकटियागंज(पच) शिकारपुर थाना अन्तर्गत कुण्डिलपुर पंचायत के गौरीपुर मंझरिया में शनिवार की देर शाम प्रमोद पासवान 33 वर्ष की पिटाई कर सामान छीन लेने का मामला सामने आया हैं। इस बावत प्राथमिक स्वास्थ्यकेन्द्र नरकटियागंज में इलाजरत प्रमोद ने बताया कि वह गौरीपुर मंझरिया स्थित अपने घोठा से घर जा रहा था, इसी दौरान कुर्बान मियाँ और दो औरतों ने उसके साथ मारपीट कर सामान छीन लिया। अस्पताल में इलाज के दौरान पूछे जाने पर प्रमोद ने बताया कि कुर्बान मियाँ के साथ घटना को अंजाम देने में उसकी दो बहुएँ साथ में थी। सरकारी अस्पताल के चिकित्सको ने बताया कि प्रमोद पासवान खतरे से बाहर है, उसके सिर फट गया है जिसका इलाज कर दिया गया है। प्रमोद पासवान के आवेदन पर शिकारपुर पुलिस जाँच कर रही हैं।

आम आदमी पार्टी का सदस्यता अभियान

narkatiaganj news
नरकटियागंज(पच) नरकटियागंज में आम आदमी पार्टी अपनी सक्रियता को बढाने में लगी है। पार्टी के प्रारंभिक सदस्य सचीन विश्वास, सक्रिय कार्यकर्ता रिशु सिंह, दिग्विजय राय, दीपक मणी तिवारी और संदीप कुमार ने बताया कि नरकटियागंज में पार्टी ने 50 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए पार्टी का सदस्यता अभियान जारी है। पार्टी के समर्थक और अरविन्द केजरीवाल के विचारधारा को मानने वालों ने रविवार को पोखरा चैक स्थित रामजानकी मंदिर में सदस्यता अभियान को मजबूती से चलाने और अरविन्द केजरीवाल के विचारों को ज्यादा से ज्यादा प्रचारित व प्रसारित करने पर बल देते हुए, सदस्यता के दौरान अधिकाधिक गतिविधि बढाने पर सहमति जताई। अभियान में अनिरूद्ध पासवान, रामायण चैधरी, संदीप कुमार, नन्दकिशोर मिश्र, सुबोध कुमार सिंन्हा, सत्येन्द्र पाल सिंह की भागीदारी रही। अभियान के अतिथि शंभू दास रहे, संचालन दीपक मणि तिवारी ने किया और अध्यक्षता सचिन विश्वास ने की।

गौनाहा पुलिस ने लावारिश बाईक किया जब्त

नरकटियागंज(पच) गौनाहा थाना क्षेत्र के बेलवा कोठी के पूरब स्थित नहर में एक लावारिश मोटरसाईकिल बरामद की गयी हैं। प्रभारी थानाध्यक्ष मो.जमील अहमद के अनुसार हीरो होण्डा पैसन प्रो युपी 52 आर 1183 नम्बर की गाड़ी बेलवा के ग्रामीणों की सूचना पर बरामद की गयी है। जिसका नम्बर प्लेट उल्टा कर लिखा गया है, जिससे संदेह है कि वह गाड़ी चोरी की हो, फिलहाल अनुसंधान जारी हैं।

मुखिया के बारामदे में अचानक लगी आग 

नरकटियागंज(पच) गौनाहा प्रखण्ड के मेहनौल में पंचायत के मुखिया अब्दुल जब्बार के बरामदे में आग लगी। सूत्र बताते है कि मुखिया के घर के बरामदे में रखी तीन मोटर साईकिल शनिवार की मध्य रात्री आग लगने से जल गयी। मुखिया के पारिवारिक सूत्रों के अनुसार जले मोटरसाईकिल में बी आर 22 6130 बंुलेट, बी आर 22 जे 8691 होण्डा,  बी आर 22 टी 4923 हीरो स्मार्ट है। बताते है कि यह घटना रात्री के करीब साढे ग्यारह बजे की है।

ओस्तानिया की परीक्षा जारी

नरकटियागंज(पच) नरकटियागंज के दो परीक्षा केन्द्र पर मदरसा बोर्ड की ओस्तानिया की परीक्षा दूसरे दिन भी जारी रही। इस दौरान धूमनगर में 4 विद्यालयों के 153 ओर मल्दहिया केन्द्र पर 508 छात्र छात्राएँ परीक्षा दे रही हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: