गौ-शालाओं को जैविक उत्पादों के माध्यम से आत्मनिर्भर बनायें: कलेक्टर
- जिला गौ पालन एवं पशु संवर्धन समिति की बैठक संपन्न
टीकमगढ़, 11 जुलाई 2015। कलेक्टर श्री केदार शर्मा ने कहा कि गौशालाओं में उत्पन्न होने वाले गौमूत्र, गोबर अन्य जैविक उत्पादों के माध्यम से गौशालाओं की आत्मनिर्भर बनायें। उन्होंने कहा कि गौशालाओं के प्रबंधक अपने संस्थान से लोगों का चयन कर उन्हें प्रशिक्षण हेतु ऐसे संस्थानों के भेजे जहाँ जैविक उत्पादों के सफलतपूर्वक बनाया जा रहा है। श्री शर्मा ने जिला गौ पालन एवं पशु संवर्धन समिति की बैठक में ये विचार व्यक्त किये।
सेवा के साथ आय भी
श्री शर्मा ने कहा कि सड़कों पर आवारा घूमते गौ वंश को इन गौशालाओं में रखा जाये। उन्होंने कहा कि इससे गौ वंश की सेवा भी होगी और वे दुर्घटनाओं से सुरक्षित भी रहेंगे। आपने कहा गौ-शालाओं में उपलब्ध जैविक कचरे से उर्वरक, कीटनाशक, गैस आदि बनाकर इससे आय भी प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने कहा इस दिशा में कार्ययोजना बनाकर कार्य किया जाना चाहिये जिससे सभी गौ-शालायें आत्मनिर्भर हो सकें।
पर्यावरण संरक्षण हेतु भी प्रयास करंे
श्री शर्मा ने कहा कि गौ शालायें जैविक उर्वरक बनाकर स्वयं कुछ क्षेत्र में इसका उपयोग कर दूसरे कृषकों को प्रेरणा दे सकती हैं। उन्होंने कह साथ ही गौ शालाओं में चारों तरफ एवं अतिरिक्त स्थानों पर वृक्षारोपण करायें जिससे पर्यावरण संरक्षण के साथ ही भविष्य में गौ वंश को छाया भी मिल सकेगी। इस अवसर पर बैठक में उपस्थित सुरभि गौवंश एवं पर्यावरण संरक्षण संस्थान ओरछा के प्रतिनिधि श्री राधेश्याम दास ने बताया कि ओरछा में पशु चिकित्सक नहीं है। इस पर कलेक्टर श्री शर्मा ने निर्देशित किया कि तत्काल एवं पशुचिकित्सक की ड्यूटी लगायें तथा उनके दिन निर्धारित भी करें। उन्होंने कहा यहां बड़ी संख्या में गौवंश है जिसकी देखभाल नियमित की जानी जरूरी है। दयोदय पुशसेवा केंद्र पपौरा के प्रतिनिधि श्री सुरेश जैन कि वे स्वीट कार्न जैविक खेती के माध्यम से लगाना चाहते हैं। इस पर कलेक्टर श्री शर्मा ने उपसंचालक कृषि श्री आर.पी.गोयल को निर्देशित किया कि वे इस कार्य में सहयोग एवं मार्गदर्शन करें। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अनय द्विवेदी, कृषि स्थायी समिति के अध्यक्ष श्री छत्रपाल सिंह (छोटू राजा), जिले की गौ-शालाओं के प्रतिनिधि, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवा एवं सचिव जिला गौ-पालन एवं पशु संवर्धन समिति एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
औसत वर्षा
टीकमगढ़, 11 जुलाई 2015। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले की औसत वर्षा 23.4 मि.मी. दर्ज की गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज वर्षामापी केन्द्र टीकमगढ़ में 22.0 मि.मी., बल्देवगढ़ में 52.0 मि.मी., जतारा में 55.0 मि.मी., पलेरा में 15.0 मि.मी., निवाड़ी में 0 मि.मी., पृथ्वीपुर में 12.0 तथा ओरछा में 8.0 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। इसी प्रकार एक जून 14 से आज तक जिले में 146 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। विगत वर्ष आज दिनांक तक औसत 49.1 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी जिसमें वर्षामापी केन्द्र टीकमगढ़ में 96 मि.मी., बल्देवगढ़ में 0 मि.मी., जतारा में 43.0 मि.मी., पलेरा में 32.0 मि.मी., निवाड़ी में 57.0 मि.मी., पृथ्वीपुर में 27.0 मि.मी. तथा ओरछा में 89.0 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी।
जनपद पंचायत की बैठक 13 को
टीकमगढ़, 11 जुलाई 2015। जनपद पंचायत, टीकमगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धगोपाल वर्मा ने बताया है कि जनपद पंचायत, टीकमगढ़ की सामान्य सभा की बैठक 13 जुलाई 2015 को अपराह्न 2 बजे से जनपद पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित की गई है। सभी संबंधितों को निर्देशित किया गया है कि वे निर्धारित समय पर अद्यतन जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित रहें।
25 जुलाई क¨ नेशनल ल¨क अदालत
टीकमगढ़, 11 जुलाई 2015। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा पूरे प्रदेश में 25 जुलाई 2015 क¨ विशेष विषय विद्युत जल-दूरसंचार ल¨क¨पय¨गी विवाद¨ं से संबंधित प्रकरण¨ं की मासिक नेशनल ल¨क अदालत का आय¨जन किया जा रहा है। इस कड़ी में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला न्यायालय एवं तहसील न्यायालय में भी मासिक नेशनल ल¨क अदालत का आय¨जन किया गया है। जिसमें विद्युत जल-दूरसंचार ल¨क¨पय¨गी विवाद¨ं से संबंधित प्रकरण¨ं का निराकरण किया जाएगा। आमजन से अपील है कि इस ल¨क अदालत में न्यायालय में लंबित व पूर्ववाद के अधिक से अधिक संख्या में प्रकरण¨ं के निराकरण में सहय¨ग प्रदान करने का कष्ट करें।
मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत आवेदन आमंत्रित
टीकमगढ़, 11 जुलाई 2015। संयुक्त कलेक्टर श्री एस.एल. सोनी ने बताया कि मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत यात्रा 26 जुलाई 2015 को रामेश्वरम् जाना प्रस्तावित हैं। उन्होंने निर्देशित किया है कि सभी तहसीलदार रामेश्वरम् यात्रा हेतु अपने क्षेत्रांतर्गत ग्राम में मुनादी/प्रचार-प्रसार करें एवं 16 जुलाई 2015 तक इस यात्रा पर जाने वाले तीर्थयात्रियों के आवेदन पत्र प्राप्त करें। प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच कर निर्धारित प्रपत्र में सूची तैयार कर जिला कार्यालय को भिजवायें। शासन के नियमानुसार तीर्थयात्री अपने जीवन काल में एकवार ही यात्रा का लाभ ले सकेंगा।
स्वरोजगार हेतु आवेदन आमंत्रित
टीकमगढ़, 11 जुलाई 2015। कार्यपालन अधिकारी जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्या. टीकमगढ़ ने बताया है कि मुख्यमंत्री स्व-रोजगार योजना अंतर्गत जिले के अनुसूचित जाति वर्ग के ऐसे सदस्यों से बैंक ऋण आवेदन आमंत्रित किये जाते है, जो उद्योग, सेवा अथवा व्यवसाय क्षेत्र स्व-रोजगार स्थापित करना चाहते है। उन्होंने बताया कि योजनांतर्गत जिले की राष्ट्रीयकृत एवं ग्रामीण बैंकों के माध्यम से इस हेतु 20 हजार रूपये से 10 लाख रूपये तक का ऋण उपलब्ध कराया जायेगा तथा जिस पर म.प्र. शासन से 30 प्रतिशत अधिकतम 2 लाख रूपये मार्जिनमनी देय होगी। उन्होंने बताया कि योजनांतर्गत आवेदक कम से कम 5वीं पास होना आवश्यक होकर 18 से 45 वर्ष हो तथा पूर्व में शासन कि किसी भी योजना में ऋण अथवा अनुदान प्राप्त न किया हो। आवेदक स्थाई जाति प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता अंकसूची, राशनकार्ड, वोटर आई.डी., आधारकार्ड एवं स्वयं के 2 पासपोर्ट साईज के फोटो के साथ कार्यपालन अधिकारी, जिला अंत्यावसायी सहाकारी विकास समिति मर्यादित कलेक्ट्रेट कक्ष क्रमांक-59ए से 30 जुलाई 2015 तक कार्यालयीन समय में ऋण आवेदन निःशुल्क प्राप्त कर जमा कर सकते है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें