सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (30 दिसम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 30 दिसंबर 2015

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (30 दिसम्बर)

बुधनी विकासखंड पूर्णतः खुले में शौच मुक्त 

sehore news
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बुदनी श्री नवल मीणा ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत विकासखण्ड बुदनी को खुले मे शौच मुक्त घोषित कर दिया गया है। इसके तहत समस्त 62 ग्राम पंचायतों के समस्त ग्रामों में योजनाबद्व कार्ययोजना तैयार कर कार्य किया गया जिसमे प्रथम चरण मे ग्राम स्तर पर समुदाय के सहयोग से ग्राम का समुदायिक नक्शा तैयार कर घरो के नक्शे मे दर्शाकर शेष शौचालय विहिन घरो की संख्या निकाली गई। साथ ही ग्राम स्तर पर 10 महिला-10 पुरूष की निगरानी समिति का गठन व 1-1 स्वच्छता दूत का चयन किया गया। तत्पश्चात् घर-घर जाकर शेष शौचालय विहिन घरो का सत्यापन कार्य किया गया।यह कार्य ग्राम स्तर पर स्वच्छतादूत, ब्लाक स्तरीय स्वछता दल व समुदाय के सहयोग से किया गया। द्वितीय चरण मे पंचायत द्वारा शत्प्रतिशत् शौचायलय निर्माण कार्य पूर्ण करवाये गये साथ ही जनजागरूकता हेतु स्वच्छता रैली,युवा सभा,महिला सभा, रात्री चैपाल, नुक्कड़ बैठक, स्वच्छता नारे लेखन आदि जनजागरूकता कार्यक्रम चलाये गये साथ ही स्कूल व आंगनवाड़ी मे स्कूल शिक्षक व आंगनबाडी कार्यकर्ताओ के सहयोग से छात्र-छात्राओ को भी प्रेरित किया गया। तृतीय चरण मे ग्राम स्तर पर निगरानी समिति के द्वारा सुबह व शाम को ग्राम मे निगरानी की गई साथ ही ग्राम पंचायत स्तर पर खुले मे शौच मुक्त रखने हेतु जुर्माना,एवं अन्य योजनाओ से वंचित करने हेतु कडे़ नियम बनाये गये व ग्राम के मुख्य दिवार पर इसे लिखवाय गया और समस्त पंचायतो द्वारा खुले मे शौच करते पाये जाने पर जुर्माना वसूल भी किया गया। इस अभियान मे महिलाओ व बच्चो व वृद्वो का विशेष सहयोग ग्राम स्तर पर लिया गया। निगरानी समिति मे स्वाभाविक नेता, बच्चे, वृद्ध, महिलाओं को शामील किया गया जो सतत् ग्राम मे निगरानी करते है। ब्लाक स्तर पर ब्लाक स्तरीय स्वछता दल का गठन किया गया जिसमंे मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बुदनी, ब्लाॅक समन्वयक एसबीएम, पंचायत समन्वयक अधिकारी, उपयंत्री शामिल किये गये। दल द्वारा समस्त पंचायतों मे लगातार समुदाय को प्रेरित करना, शौचालय निर्माण मे तकनीकी सहयोग व समुदाय संचालित सम्पूर्ण पद्वति का प्रयोग किया गया। दल द्वारा समय सयम पर निगरानी समिति को भी प्रेरित किया गया। ब्लाक स्तर प्रति सप्ताह प्रगति व आ रही बाधाओं के विषय पर चर्चा कर उनका निराकरण किया गया। तत्पश्चात् समुदाय द्वारा स्वयं अपनी पंचायत को खुले मे शौच मुक्त कर प्रस्ताव ग्राम सभा मे परित कर जनपद पंचायत को दिया  गया।

नियमितीकरण की मांग तथा संगठन की मजबूती के लिए राज्य स्तरीय बैठक हुयी आयोजित

  • जनपद पंचायत इछावर एपीओ श्री गुलाब अहिरवार बने प्रदेश सचिव 

sehore news
करोडो जरूरतमंद जाॅब कार्डधारियो को रोजगार प्रदान कर श्रमिको के लिए वरदान बनी केन्द्र की अति महात्वकांछी महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के क्रियान्वयन में वर्षो से संविदा पर कार्यरत प्रदेश के हजारो अधिकारी/कर्मचारी नियमितीकरण की मांग को लेकर 27 दिसम्बर 2015 को यांत्रिकी भवन एमपी नगर भोपाल मे हुये एकजुट। इछावर एपीओ अहिरवार बने प्रदेश सचिव - मनरेगा अधिकारी/कर्मचारी संगठन म.प्र. के बेनर तले विभिन्न जिलो मे कार्यरत संविदा अधिकारी/कर्मचारियो ने प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक मे ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत स्तर पर कार्यरत समस्त अमले को एकजुट कर चरणबद्व तरीके से आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है। बैठक मे 23 हजार ग्राम रोजगार सहायको को एकता के सूत्र मे बांधने वाले तथा उनके हित मे सतत संघर्ष करने वाले ग्राम रोजगार संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री रोशन सिंह परमार को सर्वसम्मिती से मनरेगा अधिकारी/कर्मचारी संगठन म.प्र. का प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। म.प्र.रा.रो.गा.परि. भोपाल मे मीडिया अधिकारी के पद पर कार्यरत श्री अनिल गुप्ता को प्रदेश उपाध्यक्ष, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी जनपद पंचायत इछावर के पद पर कार्यरत श्री गुलाब सिंह अहिरवार को प्रदेश सचिव का दायित्व सौपा गया। 

कोई टिप्पणी नहीं: