नयी दिल्ली 30 दिसम्बर, बिहार सरकार ने राज्य के 54 राज्यमार्ग एवं बृहद जिला राज्यमार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग में बदलने , महात्मा गांधी सेतु के पुनर्निर्माण के लिये 28 अरब रुपये देने , इस पुल के सामानान्तर एक अन्य पुल का निर्माण करने एवं साहेबगंज मनिहारी के बीच गंगा नदी पर एक पुल का निर्माण करने का केन्द्र से अनुरोध किया है । उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने आज यहां केन्द्रीय सडक परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर इस संबंध में एक ज्ञापन दिया और उनसे इन परियोजनाओं को स्वीकृत करने तथा इसके लिये राशि आवंटित करने का अनुरोध किया । उन्होंने कोशी और सोन नदी पर भी पुल निर्माण का आग्रह भी किया । श्री यादव ने बाद में संवाददाताओं को बताया कि उन्होंने हाजीपुर महनार बछवारा , हजीपुर महुआ ताजपुर समस्तीपुर दरभंगा , हाजीपुर वैशाली अरेराज बेतिया , आरा सासाराम तथा फतेहपुर ककोलत राजमार्ग को प्राथमिकता के आधार पर राष्ट्रीय राजमार्ग में परिवर्तित करने की भी मांग की । राज्य सरकार ने राष्ट्रीय राजमार्ग उपभाग का वार्षिक आवंटन 6 अरब रुपये से बढ़ाकर 40 अरब रुपये करने की आवश्यकता बताई है ।
श्री यादव ने कहा कि पटना बक्सर , पटना डोभी समेत अनेक सडक परियोजनायें जमीन अधिग्रहण संबंधी समस्याओं के कारण लंबित है । भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण पुराने दर पर जमीन लेना चहता जबकि किसान नये कानून के अनुसार अपनी जमीन देना चहते हैं । उन्होंने कहा कि सरकार सभी जिलों को चार लेन की सडकों से राजधानी पटना को जोडना चाहती है । वह ऐसी व्यवस्था चाहती है कि दूर दराज के क्षेत्रों से भी लोग पांच घंटे के अंदर पटना पहुंच जायें । उन्होंने कहा कि सरकार राज्य के सभी पर्यटक , धार्मिक , सांस्कृतिक स्थलों , मंडियों तथा कृषि उत्पाद से जुडे स्थानों को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोडना चाहती हैं । श्री यादव ने कहा कि राज्य सरकार सडक निर्माण के क्षेत्र में केन्द्र का पूर्ण सहयोग चाहती है और इसके लिये वह दोनों के बीच पूरा समन्वय चाहती है ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें