विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (30 दिसम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 30 दिसंबर 2015

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (30 दिसम्बर)

समस्याओं के ग्राफ में गिरावट-विधायक श्री मीणा
  • जनसमस्या निवारण शिविर सम्पन्न

vidisha news
निकाय क्षेत्र में निवासरत नागरिकों की समस्याएं कम हुई है। निकाय की तर्ज पर ग्रामीण क्षेत्रों में खासकर शमशाबाद विधानसभा में इस प्रकार के शिविरों का आयोजन किया जाएगा ताकि ग्रामीणजनों को शासकीय योजनाओं का लाभ त्वरित दिलाया जा सकें और उनकी समस्याएं एक ही छत के नीचे निराकृत हो सकें। उक्त आश्य के विचार विधायक श्री सूर्यप्रकाश मीणा ने जनसमस्या निवारण शिविर को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। श्री मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के सफलतम दस वर्ष पूर्ण होने पर सेवा माह का आयोजन किया जा रहा है। उक्त माह में अधिक से अधिक सुपात्र हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाए जाने के हर संभव प्रबंध किए गए है। विदिशा नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन ने निकाय क्षेत्र में आयोजित होने वाले जनसमस्या निवारण शिविरों के उद्धेश्यों और रूपरेखा को रेखांकित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप विदिशा शहर आदर्श शहर के रूप में पहचाना जाए। इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि निकाय क्षेत्र में पेयजल, सड़क, बिजली और सीवेज लाइन बनाने से ही आदर्श शहर की कल्पना पूरी नही होती है। विदिशा शहर की पहचान प्रदेश ही नही वरन् प्रदेश के बाहर हो इसके लिए तैयार की गई डीपीआर अनुसार कार्यो का क्रियान्वयन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा जनवरी माह में विदिशा निकाय की समीक्षा की जाएगी। नपा अध्यक्ष श्री टण्डन ने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने विदिशा भ्रमण के दौरान शहर के विकास हेतु की गई घोषणाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि निकाय क्षेत्र में 33 करोड़ की लागत से पेयजल विस्तार के कार्य किए जा रहे है। विदिशा विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर ने कहा कि विदिशा नगरपालिका आदर्श नगरपालिका के रूप में जानी जाए इसके लिए किए जा रहे कार्यो की तर्ज पर ग्रामीण क्षेत्रों में भी कार्य सम्पादित किए जा रहे है। कार्यक्रम को पूर्व विधायक श्री गुरूचरण सिंह ने भी सम्बोधित किया। कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने कहा कि निकाय की समस्याएं हल कराना बहुत बड़ी उपलब्धि है। जनसुनवाई कार्यक्रम में पहले निकाय से संबंधित 60 से 70 प्रतिशत आवेदन प्राप्त होते थे जो अब निरंक हो गए है। मुख्यमंत्री जी की मंशा है कि जनता कामों के लिए भटके ना। इसके लिए ग्राम स्तर पर ही प्रबंध सुनिश्चित किए गए है। निकायवासियों से कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि शहर को स्वच्छ रखने में आमजन की महत्वपूर्ण भूमिका है। स्वंय गंदगी ना करे और ऐसी ही प्रेरणा अन्य को देें। करैयाखेड़ा के विकलांग पुर्नवास केन्द्र परिसर में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर मंे अनेक हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं से लाभांवित किया गया। अतिथियों के द्वारा मौके पर प्रतीक स्वरूप योजनाओं से लाभांवित होने वाले हितग्र्रहियों को सामग्री, चेक प्रदाय किए गए। जिसमें मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत कुमारी पूर्णिमा यादव को, श्रम विभाग की योजना के तहत विवाह प्रोत्साहन की राशि का चेक पुरूषोत्तम विश्वकर्मा को, मौके पर राशन कार्ड हितग्राही इमरत सिंह को तथा बलराम राठौर को श्रवण यंत्र और सात हितग्राहियों को ट्रायसाइकिल प्रदाय की गई। शिविर स्थल पर विभिन्न विभागों के द्वारा योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु स्टाॅल लगाए गए थे जिसमें आगंतुको को योजनाओं पर आधारित फोल्डर निःशुल्क वितरित किए गए। वही स्वास्थ्य उपचार केम्प का भी आयोजन किया गया था। जिसमें 407 मरीजो का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवाईयां वितरित की गई। पशु चिकित्सा विभाग द्वारा 173 पशुपालकों को पशुपालन संबंधी जानकारी दी गई।विदिशा एसडीएम श्री आरपी अहिरवार ने जनसमस्या निवारण शिविर से लाभंवितों की जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान तीन हजार रूपए सम्पत्ति कर जमा हुआ। विद्युत विभाग के 26 आवेदन, शौचालय निर्माण हेतु 45 हितग्राहियों ने फार्म जमा किए। वही 90 एपीएलधारियों को राशन कार्ड प्रदाय किए गए। मजदूरी के 250 प्रकरणों का निराकरण किया गया। कामकाजी, हाथ ठेलाचालक कार्य करने वाले 150 हितग्राहियों को मौेके पर कार्ड प्रदाय किए गए। निःशक्त एवं वायोवृद्व 38 हितग्राहियों को विभिन्न प्रकार की पेंशन स्वीकृति के फार्म प्राप्त हुए है। सामाजिक न्याय विभाग के माध्यम से 15 ट्रायसाइकिल, 20 श्रवण यंत्र, छह वैशाखी प्रदाय की गई। शिविर में राजस्व विभाग से संबंधित प्राप्त सभी 35 आवेदनों का निराकरण किया गया है। शिविर स्थल पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रघुवीर सिंह रघुवंशी, काॅ-आपरेटिव बैंक के पूर्व अध्यक्ष श्री बाबूलाल ताम्रकार समेत जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागोें के अधिकारी और गणमान्य नागरिक मौजूद थे। 

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना हेतु जिले का चयन, जिला पंचायत की सामान्य बैठक सम्पन्न

जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी की अध्यक्षता में जिपं की सामान्य बैठक बुधवार को सम्पन्न हुई। जिला पंचायत के सभागार कक्ष में हुई इस बैठक में जिपं सीईओ श्री दीपक आर्य ने अधिकारियों से कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा चाही गई जानकारियां समय पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। बैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत विदिशा जिले का भी चयन किया गया है। योजनांतर्गत छोटे-बडे़ तालाबों का निर्माण किया जाएगा। ततसंबंध में जिपं सीईओ श्री आर्य ने कहा कि जिले की कार्ययोजना बनाए जाने के पूर्व सभी सम्माननीय जनप्रतिनधियों से विचार विमर्श कर कृषि विभाग का अमला डीपीआर तैयार करें। बैठक में बताया गया कि जिले के ऐसे क्षेत्र जो विद्युतविहीन है उन क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति के लिए मार्च 2016 से दीनदयाल ग्राम विद्युतीकरण योजना प्रारंभ की गई है इसी प्रकार शहरी क्षेत्र में आईपीडीएस योजना लागू की गई है जो अटल ज्योति अभियान के जगह क्रियान्वित की जाएगी। उक्त बैठक में पीडब्ल्यूडी आरईएस, खनिज, स्वास्थ्य, जल संसाधन और शिक्षा विभाग के माध्यम से क्रियान्वित योजनाओं की भी समीक्षा की गई। बैठक में विदिशा विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर समेत सम्माननीय सदस्यगणों के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री क्षेत्र का भ्रमण शीघ्र करेंगे

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र का आठ से दस जनवरी के मध्य भ्रमण करेंगे कि जानकारी आज टीएल बैठक में कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने दी। उन्होंने ग्रामों में सामान्यतः प्राप्त होने वाली शिकायतों के संदर्भ में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि स्कूल, शिक्षा, आंगनबाडी, विभिन्न प्रकार की पेंशन, विद्युत संबंधी, राशन वितरण, राहत राशि और हितग्राहीमूलक योजनाओं की एक भी समस्या मुख्यमंत्री जी के भ्रमण के दौरान प्राप्त ना हो इसके लिए संबंधित विभाग अभी से ग्रामीण क्षेत्रों में विभागीय योजनाओं के लंबित प्रकरणों का निराकरण करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री ओझा ने मुख्यमंत्री के द्वारा भ्रमण दौरान की गई घोषणाओं के संबंध में भी पूछताछ की। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर एक भी घोषणा लंबित नही रहना चाहिए। यदि समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि अमूक घोषणा जिलाधिकारी की कोताही के कारण क्रियान्वयन में विलम्बता हुई है तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ निलंबन कार्यवाही के साथ-साथ गोपनीय चरित्रावली में अंकित की जाएगी। कलेक्टर श्री ओझा ने जिला शिक्षा अधिकारी और नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंधक की कार्यप्रणाली पर असंतोष जाहिर करते हुए सख्त हिदायत दी। उन्होंने स्कूलों की माॅनिटरिंग के लिए नियुक्त सीआरसी, बीआरसी और बीएससी के कार्यो की समीक्षा सीईओ जिला पंचायत के नेतृत्व में आहूत करने के निर्देश दिए। ऐसे अधिकारी, कर्मचारी जिनके द्वारा कार्यो में कोताही बरती जा रही है उन्हें वर्खाश्त करने के प्रस्ताव शीघ्र तैयार करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री ओझा ने नागरिक आपूर्ति निगम के प्रभारी प्रबंधक श्री सलमान खाॅन को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि मध्यान्ह भोजन और आंगनबाडी केन्द्रों के लिए जो गेहूं सप्लाई किया जाता है वह समय पर हो। ग्यारसपुर क्षेत्र के अधिकांश स्कूल और आंगनबाडी केन्द्रों पर खाद्यान्न की आपूर्ति अभी तक नही की गई है। परिवहनकर्ता का टेण्डर निरस्त करने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री ओझा ने विभिन्न प्रकार की पेंशन, मुख्यमंत्री आवास योजना, प्रसूति सहायता योजना, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड इत्यादि की अद्यतन प्रगति का भी जायजा लिया। उन्होंने कहा कि समीक्षा के चार कैडर निर्धारित किए जाएंगे जिसमें ऐसे प्रकरण जिनमें जनपद सीईओ, अधिकारियों के द्वारा कार्यवाही की जानी है, पेंशन बजट, स्वास्थ्य और रोजगार परख कार्यक्रम शामिल किए जाएंगे। कलेक्टर श्री ओझा ने जिले में अब तक हुई बोनी और गतवर्ष की तुलनात्मक जानकारी प्राप्त की। बैठक में मुख्यमंत्री हेल्प लाइन, मानव अधिकार आयोग, पीजी सेल, समाधान आॅन लाइन और जन शिकायत निवारण के प्राप्त आवेदनों पर अब तक संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाहियों की बिन्दुवार जानकारियां प्रस्तुत की गई। जिला पंचायत के सभागार कक्ष में सम्पन्न हुई उक्त बैठक मेें जिला पंचायत सीईओ आइएएस श्री दीपक आर्य, समस्त एसडीएम समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: