नववर्ष और क्रिसमस के मौके बल्र्ड ब्रदर्सहूड आॅरगाईजेशन की ओर से राजधानी में सांस्कृतिक कार्यक्रम बाहरी दिल्ली के डेरा गांव में आयोजित हुआ। कार्यक्रम एस एस मारवाह द्वारा दीप प्रज्जवलित से शुरू हुआ। कार्यक्रम में पाकिस्तानी अभिनेता जुबैर सनम खान और अभिनेत्री अमिता नागिया ने विशेष तौर पर शामिल हुए। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत क्रिसमस और आने वाले नये साल पर देश में सुख, शांति और समृद्धि की कामना किये जाने के साथ हुई। समारोह में यूके, यूएएस और कनाडा के राजदूत विदेशी कलाकार के अलावा इकबाल सिंह जगदेव,संजय मलिक मौजूद थे।
इस मौके पर बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस, पैंटिग तबोला, रस्सा खींच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सफल रहे बच्चों को सांता के हाथों पुरस्कृत किया गया। समारोह में एस एस मारवाह ने कहा कि ‘विश्व भाईचारा संगठन गैर राजनीतिक और इसमें सभी समुदाय के लोग जुडे है। इस प्रकार के कार्यक्रम करने का मतलब सभी लोगों को साथ लेकर चलना हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें