रांची, 31 दिसम्बर, केन्द्र सरकार ने पतरातू में उत्पादित होने वाली बिजली का 85 प्रतिशत भाग झार खंड को देने का निर्णय किया है। केन्द्रीय ऊजा मंत्री श्री पियूष गोयल ने आज यहां मुख्यमंत्री रघुवर दास से वार्ता के क्रम में कहा कि इसके लिए नियमों में जरूरी संशोधन किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि इससे राज्य के लोगों को 24 घंटे सस्ती दर पर बिजली मिल सकेगी। उन्होंने झारखंड सरकार के कामकाज की तारीफ करते हुए कहा कि यह पहला राज्य है, जिसने केंद्र सरकार की उदय योजना में शामिल होने की सारी प्रक्रिया पूरी कर ली है। अगले सप्ताह एमओयू पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। श्री गोयल ने कहा कि राज्य में बन रही खेल यूनिवर्सिटी से 10 साल के अंदर कम से कम 100 बच्चों को ओलिंपिक के लिए तैयार किया जायेगा। 1400 बच्चों का इसमें नामांकन होगा, जिसमें 700 बच्चे झारखंड के होंगे। इन्हें बेहतरीन सुविधाएं दी जायेगी। इनके शारीरिक विकास के साथ-साथ कौशल विकास भी होगा।
केन्द्रीय मंत्री ने सौर ऊर्जा पर झारखंड सरकार के द्वारा उठाये गये कदमों की सराहना की। उन्होंने वार्ता के क्रम में मुख्यमंत्री को जानकारी दी कि केंद्र में श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार आने के बाद बिजली घरों में कोयले की कमी को दूर कर लिया गया है। अब हर बिजली घर में कम से कम 23 दिन का कोयले का स्टॉक उपलब्ध है।
उन्होंने बताया कि कोल इंडिया के उत्पादन में 9.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जो एक रिकार्ड है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार, वित्त विभाग के प्रधान सचिव अमित कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव सुनील कुमार बर्णवाल सहित कई अधिकारीगण उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें