नयी दिल्ली, 02 जनवरी, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पंजाब के पठानकोट में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है। श्री गांधी ने ट्विट कर कहा “ पठानकोट में वायु सेना अड्डे पर हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। इस हमले में शहीद हुए बहादुर सैनिकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।” कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल ने कहा “पठानकोट हमले की कड़ी निंदा की जानी चाहिए लेकिन यह पर्याप्त नहीं है। ज्यादा चिंता की बात यह है कि आतंकवादी हमला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ हुई मुलाकात के एक सप्ताह के बाद हुई है।
उन्होंने कहा कि आतंकवादियों के खिलाफ लड़ाई में कांग्रेस सरकार के साथ है। गौरतलब है कि आतंकवादियों ने आज तड़के पंजाब में गुरदासपुर जिले के पठानकोट वायु सेना अड्डे पर हमला किया था जिसमें सेना के जवानों ने तत्परता से जवाबी कार्रवाई की और चारों आतंकवादी मारे गये। इस हमले में दो सुरक्षाकर्मी भी शहीद हुए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें