नयी दिल्ली,31 दिसंबर, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास में 2015 के आठवें सत्र में दिल्ली डेयरडेविल्स टीम ने धुरंधर आलराउंडर युवराज सिंह को 16 करोड़ रुपये की सबसे महंगी कीमत पर खरीदा था लेकिन दिल्ली ने 2016 के नौवें सत्र के लिये युवराज को अपनी टीम से रिलीज कर दिया है। वीवो आईपीएल 2016 सत्र के लिये फ्रेंचाइजी टीमों के पास खिलाड़ियों को रिटेन करने की विंडो 31 दिसंबर को शाम पांच बजे तक थी और इस समय की समाप्ति के बाद आईपीएल टीमों ने 37 विदेशी खिलाड़ियों सहित कुल 101 खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया। ‘सिक्सर किंग’ के नाम से मशहूर युवराज को दिल्ली ने 16 करोड़ रुपये की कीमत पर खरीदा था लेकिन टीम ने युवराज को कप्तान न बनाकर दक्षिण अफ्रीका के आलराउंडर जेपी डुमिनी को टीम का कप्तान बनाया था। युवराज का टूर्नामेंट में प्रदर्शन निराशाजनक रहा था । भारतीय चयनकर्ताओं ने युवराज को हालांकि जनवरी के आस्ट्रेलिया दौरे के लिये ट्वंटी-20 टीम में शामिल कर लिया है लेकिन दिल्ली डेयरडेविल्स ने युवराज को अपनी टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। युवराज के अलावा किंग्स इलेवन पंजाब ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके वीरेंद्र सहवाग को,मुंबई इंडियंस ने प्रज्ञान ओझा और जोश हैजलवुड को, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने दिनेश कार्तिक और डेरेन सैमी को , सनराइजर्स हैदराबाद ने इशांत शर्मा, डेल स्टेन और केविन पीटरसन जैसे धुरंधरों को तथा कोलकाता नाइट राइडर्स ने रेयान टेन डेशकाटे को अपनी टीमों से रिलीज कर दिया।
दिल्ली डेयरडेविल्स ने युवराज काे रिलीज कर दिया है लेकिन उसने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके जहीर खान, अमित मिश्रा, मोहम्मद शमी, इमरान ताहिर, डुमिनी और एल्बी मोर्कल सहित कुल 20 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। किंग्स इलेवन पंजाब ने मुरली विजय ,डेविड मिलर, ग्लेन मैक्सवेल , मिशेल जानसन, शान मार्श और अक्षर पटेल सहित कुल 18 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। कोलकाता नाइटराइडर्स ने कप्तान गौतम गंभीर ,उमेश यादव, यूसुफ पठान , माेर्न मार्कल और सुनील नारायण सहित कुल 21 खिलाड़ी रिटेन किये हैं। मुंबई इंडियंस ने कप्तान रोहित शर्मा, हरभजन सिंह, कीरोन पोलार्ड, लसित मलिंगा और उन्मुक्त चंद सहित सर्वाधिक 25 खिलाड़ी रिटेन किये हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने कप्तान विराट कोहली, क्रिस गेल , एबी डीविलियर्स, वरुण आरोन सहित कुल 19 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। हैदराबाद ने भुवनेश्वर कुमार , शिखर धवन, डेविड वार्नर, केन विलियम्सन और ट्रेंट बोल्ट सहित 20 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। आईपीएल की दो नयी टीमों पुणे और राजकोट ने हाल में आईपीएल ड्राफ्ट से पांच-पांच खिलाड़ियों को लिया था।
दिल्ली ने युवराज के अलावा एंजेलो मैथ्यूज ,मनोज तिवारी ,जयदेव उनादकट और भारतीय मूल के आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी गुरिंदर संधू सहित 10 खिलाड़ियों को रिलीज किया है। पंजाब ने सहवाग और आस्ट्रेलिया के जार्ज बेली सहित आठ खिलाड़ियों ,कोलकाता ने 10 खिलाड़ियों , मुंबई ने 10 खिलाड़ियों , बेंगलुरू ने घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले जलज सक्सेना सहित सर्वाधिक 14 खिलाड़ियों और हैदराबाद ने नौ खिलाड़ियों को रिलीज किया है। मुंबई ने अपने कुल पर्स से सर्वाधिक 51.59 करोड़ रुपये खर्च कर दिये हैं और उसके पास अब नीलामी के लिये 14.40 करोड़ रुपये बचे हैं। कोलकाता ने 48.05 करोड़ ,बेंगलुरू ने 44.37 करोड़,पंजाब ने 43 करोड़ , हैदराबाद ने 35.85 करोड़ और दिल्ली ने 29.15 करोड़ रुपये खर्च किये हैं। पुणे और राजकोट की नयी टीमें पांच खिलाड़ियों को लेने पर 39-39 करोड़ रुपये खर्च कर चुकी हैं और उनके पास नीलामी के लिये 27-27 करोड़ रुपये बचे हैं। दिल्ली के पास नीलामी के लिये सर्वाघिक 36.85 करोड़ रुपये बचे हैं1 हैदराबाद के पास 30.15 करोड़, पंजाब के पास 23 करोड़ , बेंगलुरू के पास 21.62 करोड़ और कोलकाता के पास 17.95 करोड़ रुपये बचे हैं। गुरुवार शाम की समयसीमा समाप्त होने के बाद आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने 37 विदेशी खिलाड़ियों सहित 101 खिलाड़ियों को रिटेन किया है जबकि 24 विदेशी खिलाड़ी सहित 61 खिलाड़ियों को टीमों ने रिलीज कर दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें