- 31 दिसम्बर को शाम 5 बजे से सेक्रेट हार्ट चर्च,न्यू पाटलिपुत्र में मिस्सा
पटना। कुछ ही घंटों के बाद 2015 अतीत बन जाएगा। इस साल किये गए कार्य को धन्यवाद अदा करने के उद्देश्य से धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया है। वृहस्पतिवार को शाम 5 बजे से सेक्रेट हार्ट चर्च,न्यू पाटलिपुत्र में मिस्सा होगा। उसी दिन प्रेरितों की रानी ईश मंदिर में रात्रि 10ः30 बजे से धन्यवादी आराधना का आयोजन होगा। कुर्जी पल्ली के प्रधान पल्ली पुरोहित फादर जाॅनसन केलकत,येसु समाजी 11ः30 बजे से अर्द्धरात्रि मिस्सा करेंगे। 31 दिसम्बर को आई0 जी0 आई0 एम0 एस0 में और संत मेरिज एकाडेमी,आशियाना नगर में 11 बजे से अर्द्धरात्रि मिस्सा होगा।
नूतन वर्ष के अवसर पर प्रेरितों की रानी ईश मंदिर में सुबह फादर सुशील साह 7ः00 बजे से और फादर दोमिनिक 8ः30 बजे से मिस्सा करेंगे। सेक्रेट हार्ट चर्च,न्यू पाटलिपु़त्र में 7ः00 बजे से, नोट्रेडम काॅन्वेंट में 7ः00 बजे से और एक्स0 टी0टी0आई0 में 6ः30 बजे से मिस्सा होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें