नयी दिल्ली, 02 जनवरी, पाकिस्तान उच्चायोग जनवरी मध्य में इस्लामाबाद में होने वाली विदेश सचिव स्तरीय बैठक के पहले कश्मीरी अलगाववादियों से सीधे संपर्क से भले ही बच रहा हो, पर उनके साथ संपर्क लगातार बनाये हुए है। सूत्रों के अनुसार उच्चायोग की ओर से इस सप्ताह पाकिस्तान समर्थक इस्लामिक संगठन दुख्तरान ए मिल्लत की नेता आसिया अन्दराबी को टेलीफोन कॉल किये गये हैं।
अंदराबी ने बीते साल पाकिस्तानी ध्वज को फहराया था और पाकिस्तानी राष्ट्रगान गाया था। बाद अंदराबी पर मुकदमा भी दर्ज कराया गया। किसी भी द्विपक्षीय उच्चस्तरीय संवाद के पहले पाकिस्तानी पक्ष का कश्मीरी अलगावादी नेताओं से मिलना हमेशा से दोनों देशों के बीच आपत्ति का विषय रहा है और मोदी सरकार के कार्यकाल में विदेश सचिव एवं राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्तरीय बैठकें इसी मुद्दे पर रद्द हो चुकीं हैं। इस बार पाकिस्तानी उच्चायोग सावधानी बरत रहा है और इन अलगाववादी नेताओं से व्यक्तिगत रूप से मिलने से परहेज कर रहा है। सूत्रों ने बताया कि उच्चायोग हाल ही में हुर्रियत के एक नेता द्वारा मुलाकात के आग्रह को मना कर दिया। हालाँकि उच्चायोग के एक सूत्र ने कहा कि कश्मीर भारत-पाकिस्तान की किसी भी बैठक के केन्द्रीय विषयों में से एक हमेशा रहेगा और कश्मीरियों को इस समस्या के किसी भी समाधान के प्रति विश्वास में लेना ही होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें