नयी दिल्ली, 02 जनवरी, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने आज एक उच्चस्तरीय बैठक में पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकवादी हमले के मद्दनेजर सुरक्षा हालात की समीक्षा की। बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, थलसेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग, वायुसेना प्रमुख अरूप राहा और नौसेना प्रमुख सतीश धवन के अलावा तीनों सेनाओं के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। सूत्रों के अनुसार बैठक में इस घटनाक्रम के मद्देनजर सैन्य प्रतिष्ठानों की सुरक्षा की स्थिति और ऐसी घटनाओं से निपटने की रणनीति पर विचार हुआ। सैन्य अधिकारियों ने इस आतंकी हमले की विस्तार से जानकारी दी।
श्री पर्रिकर वायुसेना के सभी क्षेत्रीय मुख्यालयों से संपर्क में हैं जबकि श्री डोभाल आतंकवाद रोधी अभियान से जुड़ी सभी सुरक्षा एजेंसियों के साथ तालमेल बनाए हुए हैं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लगातार इस घटनाक्रम से अवगत कराया जा रहा है। आतंकवादियों ने वायुसेना के पठानकोट अड्डे पर आज तड़के हमला किया। वायुसेना ने एक विज्ञप्ति में बताया कि इस तरह के हमले की पहले से खुफिया जानकारी होने के कारण सुरक्षा में पूरी चौकसी बरती जा रही थी और आतंकवादियों की बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचाने के मंसूबे को नाकाम कर दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें