नयी दिल्ली, 02 जनवरी, वायुसेना ने आज दावा किया कि सुरक्षा बलों की त्वरित कार्रवाई से पठानकोट एयरबेस को नुकसान पहुंचाने के आतंकवादियों के मंसूबों को नाकाम कर दिया गया। वायुसेना ने यहां एक बयान में कहा कि उसे पठानकोट इलाके में आतंकवादियों द्वारा किसी सैन्य ठिकाने को निशाना बनाये जाने की खुफिया जानकारी मिली थी जिसके बाद एयरबेस की सुरक्षा बढ़ा दी गयी थी। आतंकवादी जैसे ही एयरबेस में घुसे हवाई टोह से तुरंत इसकी जानकारी मिल गयी। आतंकवादियों को तकनीकी क्षेत्र में जाने से पहले ही रोक दिया गया और बड़ा नुकसान होने से बचा लिया गया।
बयान के मुताबिक अंतिम जानकारी मिलने तक आतंकवादियों के खिलाफ अभियान जारी था। वायुसेना की पश्चिमी कमान के प्रमुख मौके पर मौजूद हैं और इस अभियान का समन्वय कर रहे हैं। इस अभियान में सेना, एनएसजी और स्थानीय पुलिस शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गये हैं और तीन सुरक्षाकर्मी भी शहीद हुये हैं। पाकिस्तान सीमा के करीब स्थित पठानकोट एयरबेस में एमआई-21 बाइसन लड़ाकू विमान और एमआई-25 तथा एमआई-35 लड़ाकू हेलिकॉप्टरों को रखा जाता है। आतंकवादी अगर इन तक पहुंच जाते तो बड़ा नुकसान कर सकते थे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें