पेरिस, 01 जनवरी, फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांदे ने कहा है कि देश में आतंकी हमलों का खतरा अभी भी बरकरार है। श्री ओलांदे ने देशवासियों को नववर्ष के मौके पर दिये संदेश में कहा, “आतंकवाद समाप्त नहीं हुआ है और इसका खतरा बरकरार है।” उन्होंने पेरिस में नवंबर में हुये आतंकवादी हमले के बाद आतंकवादी संगठनों के खिलाफ शुुरु की गयी कार्रवाई को और मजबूती देने की बात की।
फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने कहा, “खतरा अभी भी है। यह अपने उच्चतम स्तर पर वास्तव में रहता है और हम नियमित तौर पर आतंकवादियों के नियोजित हमलों की कोशिशों को लगातार नाकाम कर रहे हैं।” पेरिस में इस्लामिक स्टेट की ओर से किये गये आतंकवादी हमलों में 130 लोगों की जानें गयी थीं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें