जनता के मुताबिक समाजवादी पार्टी की ओर से विवादित बयानों का कामकाज संभालने वाले उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री आजम खां ने एक बार फिर तीखा बयान दिया है। सपा नेता आजम खां ने इस बार भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ एवं अन्य लोगों पर तल्ख टिप्पणी की है।
योगी पर आजम का तीखा वार
गोरखपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे आजम ने कहा कि देश के साधु संत फ्रस्टेटड हैं। आजम यहीं नहीं रूके उन्होंने कहा कि योगी पहले शादी करें फिर जाके मर्दानगी साबित करें क्योंकि अगर वे शादी करेंगे तभी मुहब्बत भी करेंगे। लिहाजा इसके बाद नतीजे कुछ और ही होंगे।
साक्षी महाराज को लिया आड़े हाथ
उन्नाव से भाजपा सांसद साक्षी महाराज को आजम ने आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उन पर रेप जैसे गंभीर आरोप लगे हुए हैं। इसलिये उनका नाम किसी भी सभ्य समाज में नहीं लेना चाहिए।
गवर्नर पर बोले आजम
यूपी के गवर्नर रामनाईक पर एक सवाल पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जनाब वो महामहिम हैं और बड़े हैं। उनका नाम अदब से लीजिए। राम नाईक नहीं, रामनाईक जी कहकर बुलाईए।
सपा की तारीफों के पढ़े कसीदे
आजम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वाराणसी में नाविकों को ई-बोट देने पर बयान देते कहा कि बादशाह मोदी ने ई-बोट लोगों को लोन पर मुहैया कराई हैं। जबकि यूपी की सपा सरकार फ्री में ई-रिक्शा बांट रही है।
हिमांशु तिवारी आत्मीय
लखनऊ

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें