सीआईए ने सार्वजनिक की ओसामा अभियान की जानकारी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 3 मई 2016

सीआईए ने सार्वजनिक की ओसामा अभियान की जानकारी

cia-s-public-osama-campaign-information
वाशिंगटन, 03 मई, अमेरिका की खुफिया एजेंसी सीआईए ने अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन को एक अभियान में मार गिराने के पूरे घटनाक्रम की जानकारी को ट्वीट के जरिये सार्वजनिक किया है। सीआईए के प्रवक्ता रयान ट्रैपनी ने जानकारी देते हुए कहा “ओसामा बिन लादेन को मार गिराना अब तक की सबसे बड़ी खुफिया सफलता है। इतिहास को सामने लाना सीआइए के सोशल मीडिया प्रयासों में अहम रहा है। यह पांचवीं बरसी घटना को याद करने और अभियान में शामिल रहे लोगों को सम्मानित करने का उचित समय है।” अलजजीरा के मुताबिक सीआइए ने ओसामा के ठिकाने का नक्शा और राष्ट्रपति बराक ओबामा और खुफिया अधिकारियों द्वारा अभियान को मंजूरी देने तक का ब्योरा दिया है। सोशल मीडिया पर सीआइए के इस कदम पर मिली जुली प्रतिक्रिया आ रही है। अमेरिकी नेवी सील के कमांडो ने ओसामा को दो मई वर्ष 2011 को पाकिस्तान के एबटाबाद में मार गिराया था।

कोई टिप्पणी नहीं: