नयी दिल्ली, 02 मई, कांग्रेस ने पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने संबंधी खबरों का आज खंडन किया लेकिन उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा को यह जिम्मेदारी सौंपे जाने की खबर पर कोई टिप्पणी नहीं की। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने यहां पार्टी की नियमित प्रेस ब्रीफिंग में इस बारे में पूछे गए एक सवाल पर कहा “श्री गांधी पार्टी के उपाध्यक्ष हैं और उम्मीद है कि 2016 में वह कांग्रेस के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाल लेंगे।” उनसे उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की रणनीति तैयार कर रहे श्री प्रशांत किशोर के हवाले से छपी इन खबरों के बारे में पूछा गया था कि श्री गांधी को मुख्यमंत्री के रूप में पेश किया जाना चाहिए।
खबरों में कहा गया था कि यदि श्री गांधी इस प्रस्ताव पर सहमत नहीं होते हैं तो श्रीमती वाड्रा मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार हो सकती हैं और यदि दोनों इससे असहमत होते हैं तो ऐसी स्थिति में श्री किशोर ने इसके लिए दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का नाम सुझाया है। श्री रमेश ने कहा “श्री किशोर ने क्या कहा या पत्रकारों ने उनके मुंह से क्या कहलाया है, इसकी मुझे जानकारी नहीं है लेकिन श्री गांधी अभी पार्टी उपाध्यक्ष हैं और इसी साल वह कांग्रेस की कमान संभाल सकते हैं।” श्रीमती बाड्रा के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। चेन्नई में भी श्री गांधी को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के रूप में पेश किए जाने पर विचार करने संबंधी एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि श्री गांधी देश के 29 राज्यों के मुख्यमंत्री नहीं बन सकते। गौरतलब है कि श्री गांधी को पार्टी की कमान सौंपने के लिए पार्टी में विभिन्न स्तरों पर लम्बे समय से मांग हो रही है। इस बीच इस बारे में पत्रकारों के सवाल पर श्री गांधी ने कहा, “ मुझे इस बारे में कुछ पता नहीं है। यह आप लोग(मीडिया) हैं जो ऐसी खबरें चलाते हैं। आप बेहतर जानते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें