दुमका (झारखण्ड) से कुछ खबर (06 मई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 6 मई 2016

दुमका (झारखण्ड) से कुछ खबर (06 मई)

शादी का झाँसा देकर यौनशोषण किया फिर बाद में इग्नोर कर दिया

कन्या भ्रूण हत्या, बेटी बढ़ाओ-बेटी पढ़ाओं का स्लोगन जारी कर जहाँ एक ओर राज्य सरकार अपने इरादे से अवाम को लगातार अवगत कराने का प्रयास कर रही है, वहीं दूसरी ओर एक महिला के साथ लगातार यौन शोषण के बाद भी उसे उसका हक नहीं दिये जाने के समाचार भी लगातार अखबारो की सुर्खियाँ बनती रही हैं। अपने हक/अधिकार के लिये लड़ाई की शुरुआत करने वाली देवघर (बिलासी) की एक महिला ने वर्तमान डीएसओ (जिला आपूर्ति पदा0) दुमका जय ज्योति सामंता के विरुद्ध डीसी दुमका को आवेदन के माध्यम से इंसाफ की गुहार लगाई थी। सरकार के ऐसे पदाधिकारी के विरुद्ध मामला तय नहीं होना दिन-ब-दिन प्रश्नचिन्ह खड़ा करता जा रहा है। सीपीएम के जिला सचिव एहतेशाम अहमद ने 05 मई 2016 को मुख्यमंत्री झारखण्ड को लिखे पत्र में कहा है कि डीएसओ, दुमका जय ज्योति सामंता ने शादी का झाँसा देकर एक महिला के साथ यौन शोषण किया जो उच्चस्तरीय जाँच का विषय है। मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में सीपीएम नेता ने कहा है कि वर्तमान डीएसओ जय ज्योति सामंता जब देवघर में एसडीओ के पद पर काबिज थे, बिलासी टाउन, देवघर की एक 30 वर्षीय युवती को शादी का झाँसा देकर उसके साथ मई 2015 से यौन शोषण करते रहे। उक्त बाबत महिला ने  डीसी दुमका को 29 अप्रैल 2016 को एक आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगाई थी। सीपीएम नेता ने कहा सूबे में एक जिम्मेदार पदाधिकारी के पद पर काबिज द्वारा किसी महिला के साथ शादी का प्रलोभन देकर महिला को ब्लैकमेल किया जाता रहा तथा उसका यौनशोषण किया जाता रहा। अपने प्रभाव का दुरुपयोग कर पदाधिकारी ने कानून की धज्जियाँ उड़ाई है। डीसी दुमका को दिये आवेदन में युवती ने जय ज्योति सामंता के विरुद्ध आरोप मढ़ते हुए कहा था कि फेसबुक व वाट्सअप के माध्यम से श्री सामंता से उसकी दोस्ती हुई थी। इसी दरम्यान श्री सामंता ने शादी का प्रस्ताव भेजा था। शादी से युवती के इंकार करने पर उन्होनें इसका वजह पूछा था। युवती ने 20 अप्रैल 2007 को विवाह हो जाने की जानकारी उन्हें दी थी। उसने यह भी कहा था कि पिछले 7 वर्षों से उसका विवाह विच्छेद है। परिवार वाले दूसरी शादी की चर्चा चला रहे हैं। श्री सामंता ने कहा कोई आपत्ति की बात नहीं है। वे उससे विवाह करना चाहते हैं। फेसबुक पर ओपेनली प्यार का इजहार हुआ। 21 मई 2015 को युवती अपने आॅफिस मिलने के लिये श्री सामंता ने बुलाया। अपने भाई के साथ युवती श्री सामंता से मिलने उनके आॅफिस पहुँची। जून 2015 में ही श्री सामंता की पोस्टिंग दुमका हो गई। बीच-बीच में युवती श्री सामंता के साथ दुमका आती-जाती रही। टेकविल्ला स्थित अपने आवास पर 7 सितम्बर 2015 को श्री सामंता ने युवती से शादी कर ली। युवती के अनुसार अशोक (श्री सामंता का ड्राईवर) विवाह का साक्षी बना। 19 सितम्बर 2015 को 40 हजार रुपये का चेक भी श्री सामंता ने युवती को दिया। जनवरी 2016 से श्री सामंता ने युवती से संबंध विच्छेद कर लिया। कई मर्तबा जब युवती श्री सामंता से बात करना चाहती थी तो उसे गंदी-गंदी गालियाँ दी जाती थी। इसके बाद लगातार श्री सामंता उसे इग्नोर करते रहे। 

अल्ट्रा साउन्ड संचालन केन्द्रों की व्यवस्था शीघ्र सुधारें अन्यथा कार्रवाई के लिये रहें तैयार-एसडीओ

dumka news
एक सप्ताह के अन्दर अल्ट्रा साउन्ड संचालन केन्द्र की व्यवस्था सुधार लें अन्यथा प्रशासनिक कार्रवाई के लिए तैयार रहें। दुमका के अनुमंडल पदाधिकारी जीशान कमर ने उक्त निर्देश दुमका शहर में अल्ट्रा साउन्ड केन्द्र चलाने वाले डाॅक्टर क्रमशः क्रिस्टोफर हाँसदा व डाॅ0 सुबोध नारायण को बदहाल स्थिति में संचालित किये जा रहे अल्ट्रा साउन्ड केन्द्रों को देखकर दिया। उन्होंने निदेश दिया कि अल्ट्रा साउन्ड जाँच रूम के अन्दर चैबीस घंटे संचालित सीसीटीवी कैमरे लगाये जायंे। अल्ट्रसाउन्ड करने वाले डाॅक्टर का फोटो के साथ नाम बाहर में स्पष्ट रूप से लिखा हो। जिस कक्ष के अन्दर अल्ट्रासाउन्ड केन्द्र संचालित हो रहा हो उस कक्ष का विहित कागजात अवश्य रखें। अनुमंडलाधिकारी ने निदेश दिया कि अल्ट्रा साउन्ड जाँच कराने वाले मरीजों का पूरा पता मोबाईल नम्बर के साथ विहित रजिस्टर में अवश्य दर्ज करें। उन्होंने यह भी निदेश दिया कि फार्म एफ में सिविल सर्जन को उपलब्ध करायी गई जानकारी की एक प्रति अपने रिकार्ड में अवश्य रखें। अनुमंडलाधिकारी ने सभी अल्ट्रा साउन्ड संचालित करने वालों से अपील की कि नियमानुसार अल्ट्रा साउन्ड केन्द्रों का संचालन करें, अन्यथा प्रशासनिक कार्रवाई के लिए तैयार रहें। मौके पर उपस्थित नगर परिषद् अध्यक्षा अमिता रक्षित ने भी नगर में संचालित दोनों ही अल्ट्रा साउन्ड केन्द्रों के नियमानुकूल संचालन न किये जाने पर नाराजगी जाहिर की तथा ससमय सारी व्यवस्था दुरूस्त कर लिये जाने की बात कही। उप निदेशक जनसम्पर्क अजय नाथ झा ने अल्ट्रसाउन्ड संचालकों से अपील की कि किसी भी हालत में लिंग परीक्षण ना हो यह सुनिश्चित करें। मौके पर जेन्डर समन्वयक सिंहासिनी कुमारी, कन्या भ्रूण हत्या रोको बेटी बचाओ अभियान मार्गदर्शक दल के शिक्षक मदन कुमार, नवल किशोर झा, उत्तम कुमार आदि मौजूद थे।

पूर्व जिलापरिषद् सदस्य, समाजसेवी व भाजपा नेता भागवत राउत की गोली मारकर हत्या। उप राजधानी दुमका रहा स्वतः स्फूर्त बंद। 
                         
दिन मंगलवार की रात्रि 10 बजे विजयपुर  (महुआडंगाल ) स्थित स्व0 भागवत राउत के आवास के थोड़ी दूर पूर्व ही पीछे से गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई। लाल रंग की मोटरसायकिल पर सवार हत्यारे दो की संख्या में थे। एक मोटरसायकिल चला रहा था, जबकि दूसरा हत्या को अंजाम दे रहा था। गोली की तेज आवाज से विजयपुर व आसपास के मुहल्लों में भय व दहशत माहौल छा गया था। हत्यारे उनके ही रिश्तेदार हैं। हत्या के पीछे का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। सूबे की राजधानी राँची व अन्य स्थानों से फोरेंसिक व सीआईडी की टीम ने लिया वस्तुस्थिति का जायजा। 

dumka crime
अमरेन्द्र सुमन
दिन मंगलवार (03 मई 2015) की रात्रि 10 बजे के करीब दो अज्ञात मोटरसायकिल सवार सूटरों ने पूर्व जिला परिषद् सदस्य, भाजपा नेता व प्रखर समाज सेवी भागवत राउत की हत्या कर दी। स्व0 राउत की हत्या विजयपुर (महुआडंगाल)  स्थित उनके आवास से थोड़ी दूर पूर्व ही कर दी गई थी। दिन बुधवार की सुबह चार बजे से दुधानी (मसलिया मोड़) पर स्व0 राउत के शव के साथ हजारो की संख्या में उनके समर्थकांे व आम नागरिकों ने 24 घंटे के अन्दर हत्या के नामदज अभियुक्तों की गिरफतारी, स्व0 भागवत राउत की आदमकद प्रतिमा की स्थापना, सीबीआई से हत्याकांड की जाँच व मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपये के मुआवजे के साथ सड़क जाम कर अपना विरोध दर्ज कराया जो शाम चार बजे तब जारी रहा। सूबे की समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास मंत्री डा0 लुईस मराण्डी के आग्रह व आश्वासन पर सड़क जाम समाप्त किया गया। तकरीबन 12 घंटे तक दुमका से अन्य स्थानों की ओर जाने वाली रुटों पर यात्री व परिवहन सेवाएँ बंद रही। इस दौरान यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। भीषण गर्मी में पानी-दवा की भारी किल्लत से यात्रियों को जूझना पड़ा। शहर बिल्कुल स्तब्ध था। शहर के लोग भारी दुःख व  चिंता से जार-जार थे।  किसी ने कभी कल्पना नहीं की होगी कि उनके बीच से उनके प्रिय नेता अनायास ही छिन जाऐगें। स्व0 राउत की हत्या के विरोध में आक्रोशित व्यवसायियों, दूकानदारों व फूटकरों ने स्वतः अपनी-अपनी दूकानें बंद कर दी। सबकी जुवां पर स्व0 राउत की हत्या की बातें ही एकमात्र हो रही थी।

dumka crime
विभिन्न मार्गों पर भारी भीड़ ने अपने-अपने तरीके से विरोध दर्ज कराया। हत्यारों को फाँसी दो जैसे नारे से पूरा दुधानी गुंजायमान था। चाय-पान की दूकानों सहित बाजार व नुक्कड़ों पर  हर कोई इस घटना की निंदा कर रहा था। एक जिला परिषद् सदस्य से ज्यादा स्व0 भागवत राउत एक समाज सेवी के रुप में ख्यातिप्राप्त थे। घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार प्रतिदिन की भांति दिन मंगलवार की रात्रि स्व0 राउत दुधानी टावर के समीप साहेब मोबाइ्रल दूकान से अपने मोबाईल में पैसा रिचार्ज कराकर घर की ओर जा रहे थे। कुछ देर के लिये वे सदानन्द राशन दूकान के समीप रुके थे कि तभी पीछे से उनकी गर्दन (कनपटी के पास) पर गोली दाग दी गई। हत्यारों ने दो गोलियाँ चलाई थी किन्तु एक ही गोली उन्हें लगी थी। जब तक लोग घटना को समझ पाते हत्यारे मोटरसायकिल से विजयपुर पुल की ओर फरार हो गए। आनन-फानन में प्राथमिक उपचार के लिये उन्हें सदर अस्पताल, दुमका ले जाया गया। सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें दुर्गापूर के लिये रेफर कर दिया गया। दुर्गापुर पहुँचने के पूर्व ही स्व0 राउत की मृत्यु हो चुकी थी, बाद में डाॅक्टरों ने जिन्हें  मृत घोषित कर दिया। इस घटना की जानकारी के बाद सूबे के मुख्यमंत्री रघवुर दास ने त्वरित कदम उठाते हुए दोषियों की यथाशीघ्र गिरफतारी का आदेश डीजीपी व गृह सचिव को जारी कर दिया। समाज कल्याण, महिला व बाल विकास मंत्री, झारखण्ड तथा दुमका की विधायक डा0 लुईस मराण्डी सहित नगर परिषद् अध्यक्षता अमिता रक्षित ने स्व0 राउत के आवास पर स्व0 राउत की  पत्नी व वर्तमान में जिला परिषद्, दुमका  की सदस्या चिंता देवी का ढ़ांढ़स बंधाया। मंत्री डा0 लुईस मराण्डी ने घटना की घोर भत्र्सना की तथा अपराधियों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई का निदेश संबंधित पदाधिकारियों को दिया। एस0 पी0 विपुल शुक्ला ने घटना की निंदा करते हुए इसे काफी जघन्य माना। श्री शुक्ला ने प्रेस प्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए कहा कि स्व0 राउत एक नेकदिल  इंसान थे। सामाजिक सरोकार से जुड़े मुद्दों पर वे बढ़-चढ़ कर भाग लिया करते थे। उन्होनें कहा स्व0 राउत की हत्या के तुरंत बाद दो अपरााधी को धर-दबोच लिया गया। 06 मई की सुबह नामदज अभियुक्त पप्पू राउत को भी  गिरफतार कर लिया गया।

स्व0 राउत के शेष हत्यारों की गिरफतारी शीघ्र ही कर लेने का आश्वासन एस0पी0 श्री शुक्ला ने दिया। उन्होनें कहा अन्दरुनी विवाद का ही परिणाम है कि स्व0 राउत की हत्या उनके रिश्तेदारों/करीबियों द्वारा कर दी गई। उन्होनें कहा पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान ही उन्हें धमकी दी गई थी जैसा कि उनके पुत्र रविकांत राउत ने बतलाया। पुलिस अधीक्षक श्री शुक्ला ने कहा पप्पू राउत व विप्लव शर्मा को अलसुबह ही दबोच लिया गया था। बाद में पप्पू राउत को दबोचा गया। शेष नामजद अपराधियों की गिरफतारी के लिये पुलिस की दबिस लगातार जारी है। विदित हो स्व0 राउत के पुत्र रविकांत राउत द्वारा टाउन थाना, दुमका में दर्ज प्राथमिकी में अपने पिता की हत्या के पीछे पप्पू राउत सहित नारायण हरि उर्फ चिंटू,(दुधानी पंचायत समिति सदस्य) शिशुपाल राउत, मुन्ना दूबे, ठेकू राउत, विप्लव शर्मा व किशोर यादव उर्फ पुक्कु का हाथ बतलाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार उनके बाँये आँख का पूरा हिस्सा गोली के प्रभाव से क्षतिग्रस्त हो चुका था। विजयपुर (महुआ डंगाल) स्थित अपने घर लौटने के पूर्व अपने सहयोगी बमबम राउत से उनकी वार्तालाप भी हुई थी। यह भी विदित हो, पंचायत चुनाव 2015 के दरम्यान स्व0 भागवत राउत की अनबन पप्पू राउत व उसके परिवार के लोगों से थी। अपनी पत्नी चिंता देवी को जिला परिषद् सदस्य के लिये वतौर प्रत्याशी खड़ा करने के बाद पप्पू राउत व अन्य की आँखों में भागवत राउत खटक रहे थे। घटना के बाद अभियुक्तों की गिरफतारी का दबाव दुमका पुलिस पर लगातार बढ़ता ही जा रहा है।  दिन गुरुवार की संध्या छात्र चेतना संगठन के बैनर तले हजारों की संख्या में युवाओं ने दुधानी से टीन बाजार चैक तक पैदल मार्च किया। टीन बाजार चैक पर कैंडिल जलाकर उन्हें श्रद्धाँजलि दी गई। टीन बाजार से वीर कुँवर सिंह चैक तक कैंडिल मार्च किया गया। हत्यारों को फाँसी देने की माँग युवा कर रहे थे। पूर्व विधायक कमलाकांत प्र0 सिन्हा ने इस घटना की घोर निंदा करते हुए कहा एक समाजसेवी की हत्या दुमका पुलिस प्रशासन रिस्पाॅन्सिबिलिटी पर  प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है। उन्होनें कहा स्व0 राउत एक नेकदिल इंसान थे। संताल परगना सदान मोर्चा के केन्द्रीय अध्यक्ष राधेश्याम वर्मा ने कहा स्व0 भागवत राउत एक सरल व्यवहार कुशल व हरवक्त दूसरों के लिये सदैव खड़ा रहने वाले नेकदिल इंसान थे। किसी से उनकी कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं थी। दुमका प्रेस क्लब की ओर से स्व0 राउत को विनम्र श्रद्धाँजलि दी गई। कई स्वयंसेवी संस्थाओं के अध्यक्ष/सचिव से लेकर सामाजिक सरोकार रखने वाले बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों, अधिवक्ताओं, व्यवसायियों व स्थानीय नेताओं ने दुमका की धरती पर इस तरह की घटना को शर्मनाक बतलाया।  स्व0 राउत एक व्यापक जनाधार वाले नेता थे, उनकी हत्या काफी दुःखद-पूर्व जिलापरिषद् सदस्य, समाजसेवी व भाजपा नेता  भागवत राउत की हुई नृशंस हत्या पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए संताल परगना प्रमण्डल के आयुक्त बालेश्वर सिंह ने कहा कि स्व0 राउत के विषय में अब तक जो जानकारी प्राप्त हुई है उससे यह ज्ञात होता है कि स्व0 राउत एक व्यापक जनाधार वाले नेता थे।

उन्होंने कहा कि इस हत्या से पूरे समाज के साथ-साथ व्यक्तिगत रुप से उन्हें भी काफी दुःख पहँुचा है। उपायुक्त दुमका राहुल कुमार सिन्हा ने प्रसिद्ध समाजसेवी भागवत राउत की हत्या पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि एक लोकप्रिय, सबके हित में कार्य करने वाले जनप्रिय नेता की हत्या से तमाम दुमकावासियों के साथ-साथ वे भी स्तब्ध हैं। उनके समाजिक कार्यों की सराहना करते हुए उपायुक्त ने कहा कि वे आम जनता के हित के लिए सदैव तत्पर रहते थे। दुःख की इस घड़ी में उपायुक्त ने दुमकावासियों से शान्ति व  व्यवस्था बनाये रखने की अपील की है। पुलिस अधीक्षक विपुल शुक्ला ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि इस घटना से वे बेहद दुःखी और मर्माहत हैं। पुलिस प्रशासन शीघ्र ही दोषी अपराधियों को अपनी गिरफ्त मे ले लेगी। उन्होंने दुमकावासियों से शान्ति एवं व्यवस्था बनाये रखने की अपील की। उपनिदेशक जनसम्पर्क अजय नाथ झा ने स्व0 राउत की हत्या पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जनसम्पर्कीय कार्यों में स्व0 राउत का हमेशा सहयोग प्राप्त होता रहता था। समाज ने एक लोकप्रिय, मृदुभाषी तथा सबके दुःखो में हमेशा बढ़-चढ़ कर भाग लेने वाले एक सच्चे समाजसेवी को खो दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं: