नयी दिल्ली, 01 मई, केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषण आग को बुझाने के लिए राज्य सरकार को केन्द्र की ओर से हर सभंव मदद का आश्वासन दिया है। श्री जावडेकर ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि राज्य के वन क्षेत्रों में तेजी से फैल रही आग को सरकार बेहद गंभीरता से ले रही है। इस समय दावानल को काबू करना सरकार की पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि वन विभाग के महानिदेशक समेत सभी शीर्ष अधिकारी उत्तराखंड में मौजूद हैं और हालात का जायजा लेने के लिए बैठकें करने के साथ ही आग बुझाने के काम में लगी टीमों को आवश्यक निर्देश दे रहे हैं। उन्हाेंने बताया कि 6000 कर्मियों को आग बुझाने के काम पर लगाया गया है। पर्यावरण मंत्री ने कहा कि पिछले एक महीने में उत्तराखंड में 1200 स्थानों पर आग लगने की घटनाएं हो चुकी हैं। इसके कारण अब तक राज्य का करीब 2000 हेक्टेयर वन क्षेत्र जलकर खाक हो चुका है। ‘हम आग लगने के कारणों का पता लगाएंगे और साथ ही भविष्य में ऐसे संकट से निबटने के लिए एक कार्ययोजना भी तैयार करेंगे।” उन्हाेंने यह जानकारी भी दी कि उनका मंत्रालय जल्दी ही एक ऐसी प्रणाली विकसित करने की तैयारी करेगा जिससे आग लगने की पूर्व चेतावनी जारी की जा सके।
रविवार, 1 मई 2016
वन क्षेत्र में आग बुझाने के लिए केन्द्र की ओर से हर संभव मदद: जावडेकर
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें