ऑस्टिन 01 मई, अमेरिका के टेक्सास राज्य में तुफान, ओलों और मूसलाधार बारिश के बाद बाढ़ के कारण एक ही परिवार के बुजुर्ग महिला सहित चार बच्चों की मौत हो गयी। अधिकारियों ने बताया कि डलास से 160 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में टेक्सास के फिलिस्तीन में बाढ़ के कारण घर की छत डूब गयी। फिलिस्तीन पुलिस के जेत्स मुनिज ने कहा कि जब वह घर से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे उसी दौरान वे बाढ़ की पानी में बह गये। उन्होंने कहा “ वह समय पर घर बाहर निकलने में कामयाब रहे लेकिन बाढ़ के पानी की तेज बहाव में बह गये। उनके शवों को आज बरामद कर लिया गया है। मृतको की पहचान 64 वार्षीय जामोनिका जोनसन आैर उनके चार पोते के रूप में हुई है। चारों बच्चों की उम्र दस वर्ष से कम है।” फिलिस्तीन के मेयर बॉब हेर्रींटन ने मृतक के परिवार को संत्वना देते हुए कहा “ मैंने कभी इतनी तेजी बाढ़ के पानी को बढ़ते हुए नहीं देखा है। मौसम विभाग की पूर्वानुमान के मुताबिक आज भी मिसिसिपी घाटी, टेनेसी वैली और ओहियो घाटी में भारी बारिश होने की संभावना है।
रविवार, 1 मई 2016
टेक्सास में बारिश और बाढ से पांच की मौत
Tags
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
Labels:
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें