इटली के जज ने सोनिया को दी क्लीन चिट : कांग्रेस - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 3 मई 2016

इटली के जज ने सोनिया को दी क्लीन चिट : कांग्रेस

नयी दिल्ली 03 मई, अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर सौदा मामले में विवादों में घिरी कांग्रेस ने आज फिर जोर देकर कहा कि इटली की अदालत को पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ इस मामले में कोई सबूत नहीं मिला है और उसने उन्हें क्लीन चिट दे दी है। कांग्रेस ने ट्वीट में एक टेलीविजन चैनल न्यूज एक्स द्वारा इटली की अदालत के एक न्यायाधीश के हवाले से यह बात कही है। इस मामले को लेकर केन्द्र में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली पूर्ववर्ती सरकार की राजनीतिक फजीहत हो रही है। 

ट्वीट में इतालवी जज मार्को माइगो के साक्षात्कार के हवाले से कहा गया है कि एक फैक्स में उनका(श्रीमती गांधी) का उल्लेख हुआ है....उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है।” उन्होंने कहा कि श्रीमती गांधी का किसी व्यक्ति के रूप में संकेत किया गया है, जो हेलिकॉप्टर में यात्रा करेगा। श्री मनमोहन सिंह के उल्लेख का भी यही कारण है। यह पर्ची श्री ओरसी की जेल में पाई गई। इस पर्ची में इटली के प्रधानमंती मोंटी का मुख्य सम्पर्ककर्ता के रूप में उल्लेख किया गया है। कांग्रेस ने ‘सत्यमेव जयते’ पर जोर देते हुए ट्वीट में दावा किया कि इटली में अपीलीय अदालत के प्रेजिडेंट माइगो ने हेलिकॉप्टर सौदा मामले में 225 पृष्ठ के फैसले पर हस्ताक्षर किए हैं और फैसला सुनाया है। टेलीविजन चैनल ने साक्षात्कार में जज से पूछा था कि कुछ अन्य भारतीय नेता हैं, जिनके नाम सामने आए हैं...सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह.. ये नाम क्यों सामने आए

कोई टिप्पणी नहीं: