झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (30 अप्रैल) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 1 मई 2016

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (30 अप्रैल)

भीषण गर्मी मे पानी की समस्या से जुझ रहे है पिटोल एंव आसपास के गाॅवों के ग्रामीण।

jhabua news
पिटोल । अल्प वर्षा के कारण सभी गाॅवों मे भीषण जल संकट गहराता जा रहा है वही अब पिटोल ग्राम भी भारी जल संकट से झुझ रहा है जहाॅ सभी ओर जल स्तर गीरने से हेन्डपम्प, कुओं एवं बावडीयों मे भी पानी नही है, इस कारण पिटोल कि जनता पानी के लिये दर दर भटक रही है रात्री 4 बजे से ही महिलाएॅ कुओं पर रात्री मे जो पानी संग्रहीत होता है उसे लेने जाती है रात मे जीतना पानी संग्रहण होता वही पानी से ग्रामीण अपना काम चलाते है वही पिटोल के कुछ ही हेन्डपंम्प जिवित है, बाकी मे तो पानी आता ही नही है।


पैसे देकर टेंकरों से पानी लेने को मजबुर है गरीब जनता:- इस भीषण गर्मी मे जब कुएॅ व हेन्डपम्प बंद हो गये है वही अब जनता टेंकरो से पानी खरीदती है गाॅव से दूर कालिया, कालाखुट आदि जगहों के तालाबों के पास वाले कुओं मे जल स्तर होता है टेंकर वही से पानी लेकर आते है एवं पैसे लेकर जनता को उपलब्ध करवातें है।

नल जल योजना भी साथ नही दे रही ... - लाखों की नल जल योजन परन्तु पिने योग्य पानी नही है यु तो पिटेाल मे वर्षो से नल जल योजना लागु है परन्तु ग्रामीणों को पानी उपलब्ध नही हो पा रहा है गाॅव से ही 5 किमी दूर गोजीयारा डेम से नल जल योजना संचालित होती है वहा पास मे कुआ बना रखा है जिसमे मटमेला पानी स्टोरेज होता है वही पानी गाॅव मे सप्लाय होता है जिसके निदान के लिये कई बार फिल्टर प्लांट की मांग रखी गयी है पर आज तक फिल्टर प्लांट नही बन पाया है, एवं कभी बिजली का फाल्ट तो कभी नदी मे पानी का स्टोरेज कम होता हेै यह गोजीयारा डेम मोद नदी पर बना हुआ है वहा बरसात मे डेम के गेट बह गये है तो कई चोरी हो गये है। अगर डेम के गेट वापस लगा दिये जावें एवं बिजली की आपूर्ती व्यवस्थित हो जाये तो पिटोल मे काफी हद तक जल समस्या का समाधान हो जायेंगा।

ओर उम्मीद टुट गयी:- जब झाबुआ जिले के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अनुराग चैधरी ने पदभार ग्रहण किया तो उनके पास सबसे पहले पिटोल की समस्या को जानने के लिये खाटला बैठक कर स्थानीय हायर सेकण्डरी स्कूल पर की थी जिसमे गाॅव की अन्य समस्याओं के साथ जल समस्या पर मुख्य रूप से ध्यान देने के लिये संबधित विभागो के अधिकारीयों के साथ स्वयं श्री अनुराग चोधरी ने पिटोल के कुओं का निरीक्षण किया एवं तुरन्त कुओ के री मेन्टेनेस के सबंधित अधिकारीयो को निर्देश दिये थे परन्तु आज दिनांक तक उन अधिकारीयों द्वारा पिटोल मे जल स्त्रोतों की सुध तक नही ली गयी अभी समय रहते पिटोल के जल स्त्रोंतों का मेन्टेनंेस हो जाता तो काफी हद तक गरीब जनता को पानी मिल पाता। इन कुओ मे सुधार के लिये ग्राम पंचायत की सभाओं मे हर बार जनता द्वारा यह मुददा उठाया जाता है पर पंचायत की उदासीनताओं के चलते आज तक इस ओर कोई उचित प्रयास नही किया गया ।

जहाॅ पानी है वहाॅ बिजली नहीः-  गाॅव के ही भुवान फलिया मे मकना पिता नुरजी गुण्डीया (तडवी) के यहा जीवीत कुआ है वह स्वयं अपने खर्च पर कुए मे मोटर डालना चाहता है किन्तु उस स्थान पर विधुत सप्लाय उपलब्ध नही है अगर उस स्थान तक विधुत सप्लाय उपलब्ध हो जाती तो पानी आदिवासी जनता को उपलब्ध हो सकता है।

दम तोड रहे है हेंडपम्प:- पिटोल, छोटी पिटोल एवं आसपास के कई गावों मे काफी हेन्डपम्प बंद हो गये है, एवं कुछ हेडपंम्प चालु अवस्था मे है जो चालु है उनमे अगर कुछ ओर पाईप डाल दिये जाये तो लोगो को पानी मिल सकेगा, परन्तु हेडपम्प मेंटेनेस प्रायवेट ठेकेदार के हाथ मे चला गया जब से मेन्टेनेंस की तरफ कोई ध्यान नही दे रहा है।

लोकयांत्रीकी विभाग का ध्यान नही इस समस्या पर - पिटोल पंचायत पर झाबुआ से लोक यांत्रिकी विभाग के अधिकारी आये एवं पिटोल की पूरानी नल जल योजनाओं को ग्राम कालिया के कुए से पुनः सप्लाय चालु करवाने के लिये कई बार योजना बनाकर ले गये, वही नयी नल जल योजना के साथ जहाॅ गावों मे कई मोहल्लों तक नल जल योजना के पाईप नही डले है वहाॅ तक पानी पहुचाने हेतु पंचायत से प्रस्ताव तो ले जाते है परन्तु आज तक इन प्रस्तावों पर कोई काम नही हुआ। 

प्रधानमंत्री कौषल विकास योजना प्रषिक्षण प्रारंभ, आजाद कौषल विकास केन्द्र पर नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ

jhabua news
झाबुआ। स्थानीय आजाद कौषल विकास केन्द्र रोहिदास मार्ग पर आई टी काॅन फाउंडेषन द्वारा 60 षिक्षित युवतियों का हेन्ड एम्ब्रायडरी प्रषिक्षण प्रारंभ हुआ जो नियमित 1 माह तक संस्था के मास्टर ट्रेनरों द्वारा सुचारू रूप से प्रषिक्षण प्रदान किया गया व आज असेसिंग प्रषिक्षकों द्वारा परीक्षा आयोजित की गई जिसमें 60 युवतियां हेड एम्ब्रायडरी व 30 युवा - युवतियों ने कम्प्यूटर प्रषिक्षण समाप्ति पष्चात परीक्षा में भाग लिया। आजाद कौषल विकास केन्द्र संचालक साबिर फिटवेल ने बताया कि यह योजना भारत सरकार की एक अभूतपूर्व पहल है जिसके अंतर्गत देष के 24 लाख युवा व युवतियों को विभिन्न उद्योगो ट्रेंडो से संबंधित स्किल ट्रेनिंग पाने वाले युवाओं को सरकार की और से आर्थिक ईनाम के साथ परीक्षा पष्चात उत्तीर्ण होने पर भारत सरकार द्वारा प्रमाण पत्र दिया जायेगा जो उन्हें रोजगार पाने और अपना भविश्य संवारने में मदद करेगा। वही केन्द्र पर निःषुल्क प्रषिक्षण दिया जा रहा है जिससे सैकडो युवा - युवतियां अपना नामांकन करवा रहे है।

कन्या स्कुल की छात्राओं ने मारी बाजी, कक्षा 9वी 54 .63: व 11 वी 97.52: परिणाम

मेघनगर । ष्षा. कन्या उ.मा.वि. मेघनगर का परिक्षा परिणाम सर्वश्रष्ठ रहा है विद्यालय मे कक्षा 11 वी में कुल 121 छात्राएॅं परीक्षा में सम्मिलित इसमें से 118 छात्राओं ने परीक्षा में सफता प्राप्त की है । 34 छात्राएॅं प्रथम क्षैणी,72 छात्राएॅं द्वितीय श्रैणी एव 12 छात्राएॅं तृतीय श्रेणी मे उर्तीण हुई है। कक्षा 11 वी की 5 छात्राओं ने विकासखण्ड स्तर पर मेरिट सुची में अपना स्थान बनाया कु.आषा रामचन्द्र निनाम ने जीव विज्ञान संकार में 88.8 प्रतिषत अक प्राप्त कर विकासखण्ड मे प्रथम स्थान प्राप्त करके  विकासखण्ड एवं विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है छात्रा ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता पिता एवं गुरूजनों को दिया है इसी तरह कु.दक्षा गोरर्धनलाल एवं कु.फाहेजा इकबाल ने मेरिट लिस्ट में सयुक्त रूप् से छठा स्थान प्राप्त किया  साथ ही गणीत संकाय में कु. वर्षा रूसमाल चरपोटा ने विद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान एव मेरिट लिस्ट में सातवे स्थान प्राप्त किया । इसी प्रकार कक्षा 9 वी में कुल 205 छात्राएॅं परीक्षा में सम्मिलित हुई इसमेें से 112 छात्राओं ने परीक्षा में सफता प्राप्त की 23 छात्राएॅं प्रथम क्षैणी 56 छात्राएॅं द्वितीय श्रैणी एव 33 छात्राएॅं तृतीय श्रेणी मे उर्तीण हुई है। कु पलक प्रदीप ने विकासखण्ड स्तर पर मेरिट स्टि में 78.8 प्रतिषत अकं प्राप्त कर दुसरा स्थान प्राप्त कर विकासखण्ड एवं विद्यालय का नाम रोषन किया इसी तरह कक्षा 9 वी कुल 3 छात्राओं ने मेटिक सुची में अपना स्थान बनाया है। इस प्राकर संस्था में कक्षा 11 वी का परिणाम 97.52 प्रतिषत एवं कक्षा 9 वी का 54.63 प्रतिषत रहा है  छात्राओं की इस उपलब्धि पर संस्था के प्राचार्य जी.एस देवहरे वरिष्ठ व्याख्याता के.एल.साखला में समस्त स्टाॅंफ ने बधाइ्र प्रेषित कर अनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

ग्राम संसद में जल संरक्षण के प्रस्ताव हुए पारित

jhabua news
झाबुआ । ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के दौरान ग्राम पंचायतो में 15 अप्रैल से 31 मई तक निरंतर ग्राम संसदो का आयोजन किया जाएगा। 30 अप्रैल को मेघनगर ब्लाक के ग्राम कचलदरा, छोटाघोसलिया एवं सजेलीमालजीसाथ, में, पेटलावद ब्लाक के ग्राम मोहनकोट, छोटा बोलासा एवं रूणजी में, थांदला ब्लाक के ग्राम पांचखोरिया, उदयपुरिया, खजुरी एवं कोटडा में, रामा ब्लाक के ग्राम सदावा, उमरकोट एवं रोटला  में, झाबुआ ब्लाक के ग्राम बिजलपुर, नरवलिया, काकरादरा खुर्द एवं डूमपाडा में, रानापुर ब्लाक के ग्राम सुरडिया एवं धामनी चमना में ग्राम संसद प्रारंभ हुई जो 02 मई 2016 तक आयोजित की जाएगी। 29 अप्रैल को मेघनगर ब्लाक के ग्राम माण्डली एवं अगराल में, पेटलावद ब्लाक के ग्राम कुडवास, मठमठ एवं गोदडिया में, थांदला ब्लाक के ग्राम डुगरीपाडा, खान्दन एवं खोखरखान्दन में, रामा ब्लाक के ग्राम साढ, पालेडी, माछलिया एवं रामा में, झाबुआ ब्लाक के ग्राम कल्लीपुरा, नेगडिया, माण्डली बडी एवं गोला छोटी  में, रानापुर ब्लाक के ग्राम भाण्डाखेडा, धामनीनाना, में ग्राम संसद प्रारंभ हुई जो 01 मई 2016 तक आयोजित की जाएगी। 28 अप्रैल को मेघनगर ब्लाक के ग्राम गुवाली, हत्यादेली, एवं बडलीपाडा, में, पेटलावद ब्लाक के ग्राम मातापाडा, माण्डन, एवं घुघरी, में, थांदला ब्लाक के ग्राम काकनवानी, मानपुर, सेमलपाडा एवं बडीधामनी में, रामा ब्लाक के ग्राम हात्यादेली, झिरी, दुधी उमरकोट, एवं नवापाडा में, झाबुआ ब्लाक के ग्राम नवापाडा भण्डारिया, झायडा, बावडीबडी एवं आमलीफलिया में, रानापुर ब्लाक के ग्राम रेतालूंजा एवं मातासुला में आयोजित ग्राम संसद का आज समापन हुआ। ग्राम सभाओं में कृषि विकास के लिए जैविक खेती, तालाबो एवं जल संरचनाओं के जीर्णोद्धार की कार्ययोजना बनाई गई, समग्र डाटाबेस के आधार पर हितग्राही मूलक योजनाओं में पात्र हितग्राहियो को जोडने के लिये सूची तैयार की गई। समग्र एवं रोजगार गारंटी योजना डाटाबेस से आधार बैंक अकाउन्ट नम्बर, मोबाईल नम्बर जोडने की कार्यवाही के लिये छूटे हुवे व्यक्तियो के नाम सूचीबद्ध किये गये। दिव्यांगो की पहचान एवं जिन दिव्यांगो के प्रमाण-पत्र नहीं है, उनका चिन्हांकन किया गया।  प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत एसईसीसी डाटा अनुसार प्राथमिकता का निर्धारण किया गया। जाति प्रमाण-पत्रों का प्रदाय, आबादी क्षेत्र के पट्टे/भू-खण्ड धारक प्रमाण-पत्र का प्रदाय, नामांतरण/बटवारा/सीमांकन प्रकरणो का निराकरण, की कार्यवाई के लिये ग्रामीणो से चर्चा कर नाम सूची बद्ध किये गये। ग्राम पंचायत की परिसम्पतियों का सत्यापन एवं पंजी का अद्यतीकरण, स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत ग्राम पंचायत द्वारा कार्ययोजना तैयार की गई। ग्रामीणो को ग्राम संसद में शासन की योजनाओ की जानकारी दी गई एवं प्रात्रता अनुसार ग्रामीणो को योजनाओ के लाभ के लिये चिन्हाकित किया गया। ग्रामीणो को स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत शौचालय निर्माण करवाने एवं शौचालय का उपयोग करने के लिये प्रेरित किया गया। महिला सशक्तिकरण के लिए शैर्यादल एवं महिला स्वरोजगार के लिए हितग्राहियों का चिन्हांकन किया गया।

01 मई को यहां होगी ग्राम संसद प्रारंभ
01 मई 2016 को मेघनगर ब्लाक के ग्राम नागनवाटबडी,बेडावली एवं तलावली, में, पेटलावद ब्लाक के ग्राम पारेवा, हनुमंत्या, एवं बडी देहण्डी में, थांदला ब्लाक के ग्राम हेडावा, मियाटी,खजुरी, जुलवानियाछोटा में, रामा ब्लाक के ग्राम रसोडी में, झाबुआ ब्लाक के ग्राम संदला में, रानापुर ब्लाक के ग्राम छागोला में 01 से 03 मई 2016 तक ग्राम संसद का आयोजन किया जाएगा। 

प्रभारी मंत्री की उपस्थिति में भूतखेडी के ग्रामीणो ने ग्राम संसद में बाल विवाह नहीं होने देने,
  • नशा मुक्ति, दहेज पर रोक लगाने का संकल्प लिया

jhabua news
झाबुआ । जिले के प्रभारी मंत्री एवं श्रम मंत्री म.प्र. शासन श्री अंतरसिंह आर्य की उपस्थिति में ग्राम संसद बन में आयोजित चार गांवों की ग्राम संसद में ग्राम भूतखेडी के गा्रमीणो ने गांव में एक भी बाल विवाह नहीं होने देने की का प्रस्ताव पारित किया। गांव में नशामुक्ति के लिए एवं गांव में होने वाली दहेज दापा प्रथा पर रोक लगाने का प्रस्ताव ग्रामीणो ने संसद में पारित किया।

प्रभारी मंत्री ने लाडली लक्ष्मी योजना एवं प्रसुति सहायता योजना के चेक वितरित किये
ग्राम संसद से आये जिले के प्रभारी मंत्री श्री अंतरसिंह आर्य ने भवन सह अन्य कर्मकार मण्डल योजना अंतर्गत प्रसूति सहायता योजना के चेक वितरित किये एवं लाडली लक्ष्मी योजना के प्रमाण पत्र वितरित किये। ग्राम संसद को स्थानीय भाषा में संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री श्री अंतरसिंह आर्य ने कहां कि अंग्रेजो से आजादी मिले 60 साल से भी अधिक हो गये है फिर भी गाॅव विकास की दौड में आज भी कही पीछे है, गाॅव का विकास भी शहर की तरह ही हो इसके लिए नीति बनाने का अधिकार भी ग्राम संसद को दिया जाना चाहिए इसलिए प्रधानमंत्री जी द्वारा डाॅ. भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती 14 अप्रैल से ग्राम उदय से भारत उदय अभियान की शुरूआत की गई है। ग्राम पंचायत में 50 प्रतिशत महिलाएॅ है महिलाओं के विकास के लिए महिलाएॅ गांव की नीतिया निर्धारित करे एवं ग्राम संसद में वार्षिक एवं पंचवर्षीय योजना बनाये। गाॅव में पानी हो इसके लिए जल संरक्षण की योजना बनाये, खेती से दोगुना लाभ मिले ऐसी कृषि योजना बनाये। जिसके पास घर नहीं है, उसकों घर दे, वृद्ध/विधवा/दिव्यांगजो को पेंशन स्वीकृत करवाये। गांव के सभी बच्चों को स्कूल भेजे। गांव में नशा करने वाले को नशा छोडने के लिए कहे। विवाह समारोह में होने वाले अनावश्यक खर्च पर रोक लगाये, बाल विवाह नहीं होने दे ऐसे प्रस्ताव संसद में पारित करे। गाॅव के बच्चों को पढाकर नौकरी लायक बनाये उन्हे स्वरोजगार करने के लिए प्रोत्साहित करे। मैं भी नहीं पढता तो विधायक नहीं बन पाता। समाज में परिवर्तन जरूरी है। अपने लिए खुद योजना बनाये एवं विकास करे। विकास धीरे-धीरे हो रहा जिसका प्रमाण है कि चार ग्राम पंचायतों में से तीन में संरपच महिला है एवं उन्होंने गांव के विकास की बात संसद में कही। ग्राम संसद में कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता पुलिस अधीक्षक श्री संजय तिवारी, सीईओ जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी सहित प्रशासनिक अधिकारी एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे। ग्राम संसद में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक श्री शांतिलाल बिलवाल ने कहा कि गांव का विकास तभी संभव है जब ग्रामीण ही बताये कि गांव की क्या आवश्यकता है इसलिए ग्राम संसदों का आयोजन किया जा रहा है। ग्रामीण जन तीन दिवसीय ग्राम संसद में आकर गांव के विकास के लिए एक वर्षीय एवं पंचवर्षीय योजना बनाये। गाॅव में चल रही दहेज प्रथा, बाल विवाह एवं दारू पर रोक लगाये तभी आपका विकास होगा।

प्रभारी मंत्री ने गौरव यात्रा में सहभागिता की
जिले के भ्रमण पर आये प्रभारी मंत्री श्री आर्य का ग्रामीणो ने ढोल-ढमाको के साथ स्वागत किया एवं खुले में शौच से मुक्त होने पर ग्राम बन में गौरव यात्रा निकाली गई। गौरव यात्रा में प्रभारी मंत्री सहित विधायक श्री शांतिलाल बिलवाल, कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी हित जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण जनों उत्साह पूर्वक सहभागिता कर स्वच्छता का संदेश दिया।

दहेज प्रताडना का अपराध पंजीबद्ध
      
झाबुआ--- फरियादिया शहनाज पिता फजलु उल रेहमान, निवासी मौलाना आजाद मार्ग झाबुआ ने बताया की आरोपी वसीम पिता शब्बीर मोह0 शेख अन्य 02 नि0 झाबुआ, दहेज की मांग को लेकर आये दिन प्रताडित कर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते हैं। प्रकरण में थाना झाबुआ में अप0क्र0 297/16, धारा 498-ए, 506,34 भादवि दहेज अधि0 1961 धारा 3,4 का कायम कर विवेचना में लिया गया।

अज्ञात फुसला कर भगा लेगया
      
झाबुआ--- फरियादी पंजा पिता सामजी मेडा, निवासी रणवास ने बताया कि बहन उम्र 15 वर्ष, घर के बाहर आंगन में सो रही थी रात्री में अज्ञात व्यक्ति फरि0 की बहन को बहला फुसलाकर शादी का झांसा देकर भगाकर ले गया है। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 296/16, धारा 363,366 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।

उधार के पेसे नही लोटाने पर किया अपहरण

झाबुआ---  फरियादी मोता पति मिठठू खराडी, निवासी अमलवानी ने बताया कि आरोपी 1. नूरा पिता गुलसिंह भाबर 2. अपसिंह भाबर 3. गोबरिया भाबर 4. मुनसिंह भाबर नि0 गण सदावा फरि0 के पति मिठठू ने आरोपीगणों से 18000 रूपयें उधार लिये थे जो वापस कर दिये थे आरोपीगणों ने फरि0 के पति मिठठू खराडी को और पैसे चाहियें जब तक पैसे नही देंगे तब तक नही छोडेंगे कहकर जबरदस्ती पकड अपहरण कर ले गये। प्रकरण में थाना रायपुरिया में अप0क्र0 135/16, धारा 365,317 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।

ताला तोड कर की लेपटाप सहीत नकदी की चोरी 

झाबुआ---फरियादी मोहित पिता किर्तीश त्रिवेदी, उम्र 28 वर्ष निवासी झाबुआ ने बताया कि अज्ञात बदमाश घर के दरवाजे का ताला तोडकर अंदर घुसकर एचपीजी कंपनी का 01 लैपटाॅप किमती 15,000 /- रूपये व नगदी कुल 5,000/- रूपये चुराकर ले गया। कुल मश्रुका 20,000 रूपये। प्रकरण में थाना झाबुआ में अप0क्र0 298/16, धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

नदी मे डुबने से बच्चे की मोत
     
झाबुआ--- फरियादी राकेश पिता कल्ला मच्छार, उम्र 27 निवासी नागनखेडी ने बताया कि सोनल पिता राकेश मच्छार, उम्र 02 वर्ष निवासी नागनखेडी खेलते-खेलते नदी के पानी में चली गयी डुबने से मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना झाबुआ में मर्ग क्र0 33/16, धारा 174 जा0फौ0 का कायम कर विवेचना में लिया गया।

दुघटना मे घायल बच्चे की मोत

झाबुआ--फरियादी पिन्टु पिता सरदार, निवासी भूराडाबरा ने बताया कि राज पिता पिन्टु, उम्र 08 माह निवासी भूराडाबरा की एक्सीडेंट में आयी गंभीर चोटों के कारण ईलाज दौरान मृत्यु हो गयी।  प्रकरण में थाना कालीदेवी में मर्ग क्र0 15/16, धारा 174 जा0फौ0 का कायम कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: