बिहार : ईसाई धर्मरीति के अनुसार जैकब जोसेफात की अंतिम संस्कार संपन्न - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 3 मई 2016

बिहार : ईसाई धर्मरीति के अनुसार जैकब जोसेफात की अंतिम संस्कार संपन्न

  • पटना महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष विलियम डिसूजा के नेतृत्व में धार्मिक संस्कार
  • येसु समाजी फादर राजेश जैकब द्वारा महरूम पिता जैकब का किया अंतिम संस्कार

josaf-cremeted-patna
पटना। सामाजिक कार्यकर्ता जैकब जोसेफात का निधन हुआ रविवार को। आज सोमवार को ईसाई धर्मरीति के अनुसार अंतिम संस्कार किया गया। गमगीन अवसर पर महरूम के परिजन और अन्य लोग उपस्थित थे। दिल कठोर करके येसु समाजी पुत्र राकेश जैकब ने अपने महरूम पिताश्री को दफनाने की पूर्व की प्रार्थना अदा की।  इसके पूर्व पटना महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष विलियम डिसूजा के नेतृत्व में धार्मिक अनुष्ठान अदा किया गया। येसु समाजी और धर्मप्रांतीय पुरोहितों ने साथ दिया। फादर लाजरूस, फादर राॅबर्ट मैनेजिस,फादर हेनरी रिब्बलो, फादर पीयूष ओस्ता, फादर फिलिप, फादर आर्म स्ट्राॅग, फादर जोस, फादर जोवाकिम अल्फोंस, फादर जौर्ज, फादर सुशील साह,फादर अमल राज, फादर एण्ड्रू,फादर सेवास्टियन आदि साथ निभाया। पटना महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष विलियम डिसूजा ने कहा कि महरूम जैकब जोसेफात ने तीन धर्माध्यक्षों के साथ शानदार कार्य किये हैं। पटना, मुजफ्फरपुर, बक्सर और बेतिया धर्मप्रांत के विकास कार्य करने में बड़ा योगदान किये हैं। इस अवसर पर फादर देवास्या ने महरूम जैकब के व्यक्तिव्य एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। वे बहुत ही कर्तव्यनिष्ठ और धर्मपरायण छवि के व्यक्ति थे। 

मौके पर राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष पैट्रिक एब्रोस, बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष सिसिल साह, बीजेपी के नेता राजन साह, महिला नेत्री स्टेला साह, पश्चिमी मैनपुरा ग्राम पंचायत के पूर्व मुखिया भाई धमेन्द्र आदि भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। 

कोई टिप्पणी नहीं: