सोनिया-राहुल सहित कांग्रेस के कई दिग्गज हिरासत के बाद रिहा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 6 मई 2016

सोनिया-राहुल सहित कांग्रेस के कई दिग्गज हिरासत के बाद रिहा

sonia-manmohan-rahul-released-after-arrest
नयी दिल्ली, 06 मई,लोकतंत्र बचाओ विशाल रैली के दौरान संसद घेराव के लिए निकली कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमाेहन सिंह तथा पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी सहित पार्टी के दिग्गज नेताओं ने आज यहां गिरफ्तारी दी लेकिन कुछ देर तक हिरासत में रखने के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया। भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यहां जंतर मंतर पर आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सैलाब उमड़ पड़ा। दिल्ली ही नहीं आसपास के इलाकों से लोगों की भीड़ सुबह से ही रेलों, बसों, टैक्सियों और कारों पर झंडा लहराते हुए जंतर मंतर के लिए उमड़ती हुई दिखायी दे रही थी। कांग्रेस ने भी इस रैली को सफल बनाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंकी हुई थी और इसी वजह से सुबह साढे नौ बजे तक जंतर मंतर पर कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पहुंच गए थे। रैली समाप्त होने के बाद भी कार्यकर्ताओं का हुजूम चारों तरफ से जंतर मंतर की तरफ बढ़ता हुआ नजर आ रहा था जिसके कारण क्षेत्र में यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी।

भारी भीड़ से उत्साहित श्रीमती गांधी ने अपने संबोधन में सरकार को लोकतांत्रिक मर्यादाओं के साथ सरकार चलाने की चुनौती दी और उसके बाद वह पार्टी के दिग्गज नेताओं के साथ संसद घेराव के लिए निकल पड़ी लेकिन संसद मार्ग थाने के सामने उन्हें तथा पार्टी के अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं को रोक दिया गया। श्रीमती गांधी के साथ ही श्री राहुल गांधी, डॉ. मनमोहन सिंह, श्री गुलामनबी आजाद, मल्लिकार्जुन खडगे, अहमद पटेल, अम्बिका सोनी, आनंद शर्मा, अजय माकन, ज्योतिरादित्य सिंधिया, रणदीप सिंह सुरजेवाला सहित कई अन्य नेताओं ने गिरफ्तारी दी। श्रीमती गांधी सहित कांग्रेस के सभी दिग्गजों को कुछ देर तक हिरासत में रखने के बाद रिहा कर दिया गया। पदयात्रा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष जन सैलाब के बीच आ गए जिसके कारण सुरक्षाकर्मियों को उन्हें सुरक्षित आगे बढ़ाने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ी। कई कार्यकर्ता रस्सी लगाकर बनाए गए घेरे के भीतर कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के साथ संसद मार्ग पर चल रहे थे। श्री आजाद तथा अन्य नेता कार्यकर्ताओं की अनियंत्रित भीड़ के कारण पीछे छूट गए जिन्हें सुरक्षाकर्मी धक्का मुक्की से बचाते हुए थाने की तरफ ले गए। श्रीमती गांधी जब गिरफ्तारी दे रही थी उस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका चौधरी तथा उत्तर प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी सहित पार्टी के कई अन्य नेता थाने के बाहर लगी ग्रील पर लटक कर अंदर झांकाने की कोशिश कर रहे थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: