सोनिया, राहुल ,औवेसी को योग दिवस का न्यौता : रामदेव - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 5 मई 2016

सोनिया, राहुल ,औवेसी को योग दिवस का न्यौता : रामदेव

sonia-rahul-owaisi-invited-the-yoga-day-ramdev
नयी दिल्ली 05 मई, योगगुरू बाबा रामदेव अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी और आल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन औवेसी को न्यौता भेजेंगे। बाबा रामदेव के मीडिया सलाहकार सुरेन्द्र कुमार तिजारेवाला ने आज यहां “यूनीवार्ता” से बातचीत में कहा कि स्वास्थ्य सभी के लिए जरूरी है। इसमें मजहब और राजनीति का कोई सवाल ही नहीं है। श्री तिजारेवाला ने कहा कि श्रीमती गांधी, श्री गांधी और श्री औवेसी के अलावा समाजवादी पार्टी के मुलायम सिंह यादव, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव समेत अन्य सभी नेताओं को भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में शामिल होने का निमंत्रण भेजा जायेगा। 

गौरतलब है कि योगगुरू ने कल राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू यादव को भी योग दिवस का न्यौता दिया था। बाबा रामदेव ने चार अप्रैल को रोहतक में एक कार्यक्रम के दौरान श्री औवेसी का नाम लिए बिना भड़काऊ और विवादित बयान दिया था। बयान में बाबा रामदेव ने कहा था कुछ लोग कहते है सिर भी काट दो तो भी भारत माता की जय नहीं बोलूंगा, उन्हें यह नहीं पता है कि अगर कानून से हाथ बंधे नहीं होते तो लाखों सिर धड़ से अलग कर देते। श्री तिजारेवाला ने कहा कि मजहब और राजनीति के पार हर किसी के द्वार पर योग दिवस का न्यौता भेजा जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: