रियो डी जेनेरो, 20 जून,दुनिया की सबसे बुजुर्ग स्काइ डाइवर बनने का गौरव हासिल करने के तीन साल बाद ऐडा जेमान्क्यू ओलंपिक मशाल थामने वाली सबसे ज्यादा उम्रदराज शख्स बन गई हैं। जेमान्क्यू ने एलेक्जेंडर काप्तारेंको का रिकॉर्ड तोड़ा था जिन्होंने 2014 सोची शीतकालीन ओलंपिक मशाल रिले में हिस्सा लिया था। तब उनकी उम्र 101 वर्ष थी। जेमान्क्यू ने अमेजेनिया के शहर मकापा में ओलंपिक मशाल थामी। जेमान्यक्यू ने कहा, “मैं बहुत खुश हूं। मैं इसके लिए आभारी हूं। मैंने इसकी कल्पना भी नहीं की थी। मैं बहुत गौरवान्वित महसूस कर रही हूं।” ओलंपिक मशाल की यह यात्रा 95 दिनों की है, जो ब्राजील के 325 शहरों से होकर गुजरेगी। यह पांच अगस्त को रियो के माराकाना स्टेडियम में समाप्त होगी अौर इस दौरान लगभग 12,000 धावक इसमें हिस्सा लेंगे।
सोमवार, 20 जून 2016
106 साल की महिला ने थामी ओलंपिक मशाल
Tags
# खेल
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
खेल
Labels:
खेल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें