बेगूसराय में दस्तक देगा छात्र नेता कन्हैया
प्रद्योत कुमार,बेगूसराय।राजनीति क्षितिज का नया सितारा जे एन यू छात्र यूनियन का नेता एक जुलाई को अपने गृह ज़िला बेगूसराय के बीहट गाँव जहां के वो मूल निवासी हैं में मध्य विद्यालय,बीहट के परिसर में एक सभा को सम्बोधित करेंगे जो निश्चय ही उनके लिए गर्व की बात होगी क्योंकि ये वो जगह है जहाँ उनका बचपन यहां की मिट्टी में खेला है,उतनी ही फक्र की बात यहाँ के लोगों के लिए भी होगा क्यूंकि यहां का धरती पुत्र आज राष्ट्रीय फलक का एक नया राजनीतिक सितारा बन कर उभर आया है।भाकपा के अंचल मंत्री रामरतन सिंह ने बताया कि छात्र नेता कन्हैया कुमार 30 जून को ही यहां आयेगा और उसके स्वागत की भव्य तैयारी की गई है।अपने गाँव,अपने जन्मभूमि में इस रूप में आने का फक्र तो उन्हें भी महसूस हो रहा होगा।
नये ट्रेन के परिचालन से यात्रियों में उत्साह
अरुण कुमार,मटिहानी,बेगुसराय। आज दिनांक 22 जून 2016 से रेल यात्री समिति के प्रयास से 3205 अप,3206 डाउन रेल सेवा की शुरुआत हुई है जो सहरसा से दानापुर भाया हाजीपूर जायेगी।जिसका उद्घाटन सहरसा स्टेशन से माननीय रेल मंत्री ने हरी झण्डी दिखा कर किया। ट्रेन का आगमन बेगुसराय स्टेशन प्लेटफार्म नम्बर एक पर हुआ,ट्रेन आते ही सभी यात्री,रेल यात्री समिति एवं बेगुसराय जिला कराटे संघ ने ताली बजाकर ट्रेन का भव्य स्वागत किया।ट्रेन रुकने पर कराटे संघ के लड़के-लड़कियों ने चालाक तथा उप-चालाक को माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया।आगे यह ट्रेन नियमित जनहित-एक्सप्रेस के नाम से चलेगी।इस अवसर पर दैनिक रेल यात्री संघ के अध्यक्ष दिलीप कुमार सिन्हा ने ट्रेन का स्वागत करते हुए कहा कि बेगुसराय के यात्रियों को रात्रि में पटना,पाटलिपुत्र,दानापुर के सफ़र में काफी सुविधा मिलेगी।यह ट्रेन हाजीपुर होते हुए पटना दानापुर तक जाएगी।स्वागत में मुख्य रूप से दिलीप कुमार सिन्हा,स्वामी अरुणानंद स्वामी,विरेन्द्र कुमार,विष्णुदेव सिंह,कराटे संघ के सचिव गोविन्द कुमार,ड़ॉ• संजीव कुमार,कविता कुमारी,सुप्रिया कुमारी,लक्ष्मी कुमारी.मोहित कुमार,भावेश,प्रियांशु,बाबू साहेब,मुरारी कुमार,ललन कुमार,अमर,राजा,ऋतू राज,नन्दन कुमार,गोपाल राज, श्रवण कुमार आदि थे।ट्रेन को आगे की ओर प्रस्थान के लिए झण्डी दिखाते विदा किया। इस ट्रेन के परिचालन से यात्रियों के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है कि बेगुसराय के यात्री रात्रि में पटना के लिए सफर करके उसी दिन अपना सारा कार्य करते हुए संध्या तक घर लौट सकेंगे।
नये ट्रेन के परिचालन से यात्रियों में उत्साह
अरुण कुमार,मटिहानी,बेगुसराय। आज दिनांक 22 जून 2016 से रेल यात्री समिति के प्रयास से 3205 अप,3206 डाउन रेल सेवा की शुरुआत हुई है जो सहरसा से दानापुर भाया हाजीपूर जायेगी।जिसका उद्घाटन सहरसा स्टेशन से माननीय रेल मंत्री ने हरी झण्डी दिखा कर किया। ट्रेन का आगमन बेगुसराय स्टेशन प्लेटफार्म नम्बर एक पर हुआ,ट्रेन आते ही सभी यात्री,रेल यात्री समिति एवं बेगुसराय जिला कराटे संघ ने ताली बजाकर ट्रेन का भव्य स्वागत किया।ट्रेन रुकने पर कराटे संघ के लड़के-लड़कियों ने चालाक तथा उप-चालाक को माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया।आगे यह ट्रेन नियमित जनहित-एक्सप्रेस के नाम से चलेगी।इस अवसर पर दैनिक रेल यात्री संघ के अध्यक्ष दिलीप कुमार सिन्हा ने ट्रेन का स्वागत करते हुए कहा कि बेगुसराय के यात्रियों को रात्रि में पटना,पाटलिपुत्र,दानापुर के सफ़र में काफी सुविधा मिलेगी।यह ट्रेन हाजीपुर होते हुए पटना दानापुर तक जाएगी।स्वागत में मुख्य रूप से दिलीप कुमार सिन्हा,स्वामी अरुणानंद स्वामी,विरेन्द्र कुमार,विष्णुदेव सिंह,कराटे संघ के सचिव गोविन्द कुमार,ड़ॉ• संजीव कुमार,कविता कुमारी,सुप्रिया कुमारी,लक्ष्मी कुमारी.मोहित कुमार,भावेश,प्रियांशु,बाबू साहेब,मुरारी कुमार,ललन कुमार,अमर,राजा,ऋतू राज,नन्दन कुमार,गोपाल राज, श्रवण कुमार आदि थे।ट्रेन को आगे की ओर प्रस्थान के लिए झण्डी दिखाते विदा किया। इस ट्रेन के परिचालन से यात्रियों के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है कि बेगुसराय के यात्री रात्रि में पटना के लिए सफर करके उसी दिन अपना सारा कार्य करते हुए संध्या तक घर लौट सकेंगे।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें