नयी दिल्ली 21 जून, बॉलीवुड के ‘सुल्तान’ सलमान खान बलात्कार पीडित महिला से अपनी तुलना कर विवादो में फंस गये हैं और विवाद बढने के बाद उनके पिता सलीम खान ने ट्वीट कर मांफी मांग ली है। सलमान ने एक इंटरव्यू में कहा कि पहलवानों के साथ जब वह शूट के बाद रिंग से बाहर निकलते थे उनका हाल वैसा ही होता था जैसे किसी महिला का उसके साथ बलात्कार के बाद होता है। उन्होंने कहा “ फिल्म की शूटिंग के दौरान रिंग में दंगल करना बहुत मुश्किल काम था। हमें छह घंटों तक लगातार शूटिंग करनी होती थी और इस दौरान मुझे मैदान में काफी उठापटक करनी थी। मेरे लिए यह आसान नहीं था, क्योंकि इस दौरान मुझे 120 किलोग्राम के शख्स को 10 अलग-अलग तरीके से पटकना था। मुझे भी कई बार पटका गया। जब शूट के बाद रिंग से बाहर निकलता था तो मुझे लगा कि मैं एक ऐसी महिला हूं, जिसके साथ बलात्कार हुआ है। मैं सीधा चलने की स्थिति में भी नही रहता था।”
सलमान के इस बयान के बाद सोशल मीडिया में सलमान की आलोचना होनी लगी, जिसके बाद उनके पिता सलीम खान ने उनका बचाव करते हुए कहा कि सलमान का बयान गलत जरूर है, लेकिन उनके इरादे नेक है। सलीम खान ने ट्वीट किया “जो सलमान ने कहा वह वाकई गलत था, लेकिन उसकी मंशा गलत नहीं थी। मैं फिर भी सलमान के परिवार वालों की ओर से, उनके फैन्स और दोस्तों की ओर से माफी मांगता हूं। कई बार माफी ना देने वाली बात पर माफी देना भी बड़ी बात है।” सलीम खान ने दूसरा ट्वीट कर सलमान के विरोधियों पर निशाना साधते हुए लिया, “इंसान गलती करता है और भगवान उसे माफ कर देता है। आज इस अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर इस गलती को लेकर हमें अपनी दुकानें नहीं चलानी चाहिए।” सलमान के इस बयान के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग ने उनसे माफी मंगने के लिए कहा था।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें