डाटाविंड ने पेश किया डिटैचेबल टैबलेट/ नेटबुक डिवाइस - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 18 जून 2016

डाटाविंड ने पेश किया डिटैचेबल टैबलेट/ नेटबुक डिवाइस

detachable-note-tab
नई दिल्लीःडाटाविंड ने भारत में पहले डिटैचेबल डिवाइस - नए ड्रायोडसर्फर नेटबुक्स 7 डीसी$ एवं 3 जी 7 पेश कर पोर्टफोलियो का विस्तार किया है। कम कीमत पर इंटरनेट सुविधा देने वाली और वेब एक्सेस डिवाइस सेगमेंट में अग्रणी कम्पनी डाटाविंड के उत्पाद यूबिस्लेट टैबलेट,ड्रायोडसर्फर नेटबुक्स और पाॅकेट सर्फर स्मार्टफोन काफी लोकप्रिय रहे हैं। 2 जी ड्रायोडसर्फर नेटबुक्स 7 डीसी की कीमत 3,999रु. है जबकि 3 जी ड्रायोडसर्फर 3 जी 7$ 4,999रु. में उपलब्ध है। इस लांच पर डाटाविंड के सीईओ सुनीत सिंह तूली का कहना है, ‘‘ ड्रायोडसर्फर नेटबुक्स में एक मजबूत डिटैचेबल ब्ल्यूटुथ 2-इन-1 कीबोर्ड है। यह स्लिम है और क्लासी दिखता है। कम कीमत के इस प्रोडक्ट के फंक्शन काफी दमदार हैं।  सबसे सस्ते नेटबुक्स का अतिरिक्त लाभ यह है कि इसे आप लैपटाॅप और मिनी लैपटाॅप, जैसे चाहें इस्तेमाल कर लें।’’आज लोग सफर में भी कनेक्टेड रहना चाहते हैं जब ये डिवाइस उनके बेजोड़ साथी होते हैं। ड्रायोडसर्फर नेटबुक्स 7 डीसी$ (2 जी) और 3 जीएस$ (3 जी) में 7 इंच का मल्टी-टच प्रोजेक्टिव कैपेसिटिव स्क्रीन है। इनमें 0.3 एमपी का फ्रंट कैमरा और 2 एमपी का रीयर कैमरा है।

डाटाविंड के सारे इंटरनेट कनेक्टिविटी डिवाइस के साथ इंटरनेट की असीम क्षमता बिना अतिरिक्त खर्च दी जाती है! यह सुविधा रिलायंस कम्युनिकेशंस नेटवर्क पर है। डाटाविंड के वेब डेलीवरी प्लैटफाॅर्म के लिए 18 अमेरिकी और अंतर्राश्ट्रीय पेटेंट हैं जो तेज इंटरनेट सेवा कम दाम पर सुनिष्चित करते हैं। डाटाविंड के बैक-एण्ड क्लाउड सर्वर वेब कंटेंट को 30 गुना तक कम्प्रेस कर देते हैं और इससे उनकी डेलीवरी की रफ्तार काफी बढ़ जाती है। यही वजह है कि आपको जीपीआरएस/ ईडीजीई जैसे साधारण मोबाइल नेटवर्क पर भी डेस्कटाॅप की तरह वेब का अनुभव मिलता है। डाटाविंड के सीईओ श्री सुनीत सिंह तूली ने बताया, ‘‘अतिरिक्त खर्च के बिना अरबों वेब पेज उपलब्ध होने से लोग इसका शिक्षा और मनोरंजन दोनों लाभ ले सकते हैं। आज व्यापार का सबसे मजबूत माध्यम वेब है जिस पर लोग यात्रा संबंधी बुकिंग और ईकाॅमर्स साइट से खरीदारी करने के साथ-साथ अपने कारोबार को फैला लेते हैं और लेन-देन का काम (ट्रांजेक्शन) भी आसानी से पूरा हो जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं: