पटना। आज प्रेरितों की रानी ईश-मंदिर में फादर दोमनिक जेवियर फ्रांसिस ने श्रद्धालुओं के साथ फेयरवेल मास अर्पित किया। मौके पर कहा कि यह अंतिम मिस्सा है। यहाँ से जा रहे हैं। आपलोगों के सहयोग को याद कर रहे हैं। सभी लोगों को धन्यवाद देता हूँ। इस तरह से उनका अंतिम सामूहिक मिस्सा में प्रवचन रहा। फादर दोमनिक जेवियर फ्रांसिस ने का जन्म रविवार 13 अप्रैल 1986 को हुआ। मात्रः 25 वर्ष की अवस्था में अन्तर्राष्ट्रीय संस्था ‘येसु समाज’ में प्रवेश किया। बुधवार 18 जून 2011 से आजतक कार्यरत हैं। रविवार 19 जून 2016 को फेयरवेल मास करके बाहर निकलने के बाद 30 वर्षीय फादर दोमनिक ने कहा कि कुर्जी पल्ली में 1 साल से सेवारत थे। यहाँ पर बतौर ‘सहायक’ पल्ली पुरोहित के रूप में कार्य किये। अब उच्चतर पढ़ाई करने के लिए मुम्बई जा रहे हैं। अबतक फादर बी0ए0 ही उत्र्तीण किये थे। अब फादर उच्चतर पढ़ाई करके एम0ए0 उत्र्तीण करेंगे।
सोमवार, 20 जून 2016
बिहार : फेयरवेल मास में फादर दोमनिक जेवियर फ्रांसिस
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें