नयी दिल्ली, 23 जून, केंद्र सरकार ने उत्तर और दक्षिण बिहार को जोड़ने वाले जर्जर महात्मा गांधी सेतु का 1742 करोड़ रुपये की लागत से पुनर्निर्माण कराने तथा इसे चार लेन में बदलने का निर्णय लिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रिमंडल की आर्थिक समिति की बैठक में बरसों से लंबित परियोजना के लिए कुल 1742.01 करोड़ रुपये की केंद्रीय राशि की मंजूरी दी गई। बैठक के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने संवाददाताओं को बताया कि 5.57 किलोमीटर में इस पुल का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि गंगा नदी पर बना यह पुल बहुत ही महत्वपूर्ण है लेकिन इसके जर्जर हो जाने के कारण इस पर लगातार जाम की समस्या बनी रहती है। बिहार सरकार काफी लंबे समय से इस पुल का केंद्रीय राशि से निर्माण कराये जाने की मांग कर रही थी। श्री जेटली ने कहा कि प्रधानमंत्री ने बिहार पैकेज की जो घोषणा की थी, महात्मा गांधी सेतु उसका हिस्सा था। मंत्रिमंडल ने कर्नाटक में राष्ट्रीय राजमार्ग 63 पर हुबली-हासपेट को चार लेन का बनाने का भी निर्णय लिया है। इस पर 2272.20 करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे।
गुरुवार, 23 जून 2016
महात्मा गांधी सेतु चार लेन का बनेगा
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें