झारखंड : सम्मेलन में युवा उद्यमियों से मिली राज्यपाल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 18 जून 2016

झारखंड : सम्मेलन में युवा उद्यमियों से मिली राज्यपाल

governor-meet-young-enterprenure-jharkhand
रांची 17 जून, झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने आज कहा कि उन्हें स्टार्ट अप स्टैंण्ड अप सम्मेलन में ऊर्जावान युवा उद्यमियों से मिलकर अपार प्रसन्नता हो रही है। श्रीमती मुर्मू ने एसोचैम द्वारा आयोजित स्टार्ट अप स्टैंण्ड अप सम्मेलन में कहा कि भारत महान विभूतियों की भूमि रही है, जिन्होंने अपने कर्मों, कुशाग्र बुद्धि और दक्षता से सम्पूर्ण विश्व में अमिट पहचान कायम की है। राष्ट्र निरंतर प्रगति की दिशा में अग्रसर है। भारत के युवा बहुत ही प्रतिभावान, कुशल और इनोवेटिव विचारों वाले हैं। हमारे यहाँ के बहुत-से युवा बड़ी-ब़ड़ी मल्टी नेशनल कम्पनियों जैसे- गुगुल एवं माइक्रांसोफ्ट में बड़े पदों पर आसीन है। आज हम सभी यहाँ स्टार्ट अप स्टैंण्ड अप समिट में एकत्रित हुए हैं।” उन्होंने कहा कि स्टार्ट अप हमारी मानव सभ्यता की एक पुरानी अवधारणा रही है। पास्टोरल एक्टिविटी से लेकर आज सूपर कम्प्यूटर एवं स्पेश शटल सभी स्टार्ट अप है।एक टी स्टाल या वेंडर भी बड़ी कम्पनी गुगुल और एपल की भाँति स्टार्ट अप हैं। स्टार्ट अप इंडिया स्टैंण्ड अप इंडिया हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की नई एवं व्यापक सोच वाली पहल है। जो कोई व्यक्ति नये कारोबार की शुरूआत करना चाहता है, उनके लिए यह एक क्रान्तिकारी योजना है1 राज्यपाल ने कहा जहाँ तक हमारे राज्य की बात है, यह एक धनी राज्य के रूप में जाना जाता है। प्राकृतिक सौन्दर्य से यह सुशोभित है। फिर भी लोग संघर्ष क्यों कर रहे हैं, गरीबी और असमानता क्यों है, वामपंथी उग्रवाद की समस्या क्यों है। 

कोई टिप्पणी नहीं: