बॉलीवुड में कई हस्तियां ऐसी हैं, जो इंटरव्यू और किसी शो में तो फर्राटेदार इंग्लिश बोलते नजर आ जाते हैं, परंतु पढ़ाई में उनकी जरा भी दिलचस्पी नहीं थी। एक्टिंग के चक्कर में उन्होंने ग्रेजुएशन तक नहीं किया है। चलिए नजर डालते हैं बॉलीवुड के ऐसे ही कुछ स्टार पर, जो अंडर ग्रेजुएट हैं... बॉलीवुड में एंट्री लेने के चक्कर में करीना और उनकी बहन करिश्मा ने अपनी पढ़ाई को टाटा बाय-बाय कह दिया। करीना ने तो हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में लॉ के लिए एडमिशन भी ले लिया था, लेकिन फिल्मों के खातिर उन्होंने अपने इस ड्रीम को अलविदा कह दिया।दरअसल जब फिल्म ‘रिफुजी’ में जब उनको अभिषेक के साथ अभिनय करने का मौका मिला तो उन्होंने सपने में भी नही सोचा था कि वह बालीवुड की सफल नायिका होगी। इतना ही नहीं, उनकी बहन लोलो ने भी फिल्म ‘पे्रमकैदी’ से बॉलीवुड में आने के चक्कर में पढ़ाई को अलविदा कह दिया, और बाद में साजन चले ससुराल,जिगर,कुली नंबर वन,सुहाग,राजा बाबू जैसे दर्जन से उपर हिट फिल्में की,नतीजा यह कि दोनों कपूर सिस्टर्स अंडर ग्रेजुएट हैं। टाइगर श्रॉफ बॉलीवुड के बागी टाइगर श्रॉफ भी अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाए। टाइगर ने 12वीं के बाद ही अपनी पढ़ाई पर फोकस कम करके बॉलीवुड पर फोकस करना शुरू कर दिया। उन्होंने अपना सारा ध्यान अपनी ग्रूमिंग में लगा दिया। टाइगर की फिल्म ‘हीरोपंति’ से अपनी करियर शुरू किया जो हिट रही । उनकी फिल्म ‘फ्लाइंग जाट और बागी भी सफल रही। आज उनकी बालीवुड में माॅग
है।
प्रियंका चोपड़ा
बॉलीवुड और अब हॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुकी प्रियंका चोपड़ा ने भी मुंबई के जयहिंद कॉलेज में एडमिशन लिया था, लेकिन अपने मॉडलिंग करियर के चलते वह कभी इस कॉलेज में जाकर अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाईं। बतौर माॅडल और अभिनेत्री सफल रही। थमिजान,अंदाज उनके शुरूआती दौर की फिल्में है। बागी फिल्म से आपने करियर की शुरूआत करने वाले सलमान खान अब मैन विद गोल्डन हार्ट कहे जानेवाले सलमान ने अपनी स्कूलिंग ग्वालियर के सिंधिया स्कूल और मुंबई के सेंट स्टेनीस्लौस हाईस्कूल से की हैं। उन्हें पढ़ाई से ज्यादा फिल्मों में रुचि थी, जिसके चलते उन्होंने अपनी पढ़ाई को बहुत पहले ही अलविदा कह दिया। बागी की असफलता लेकिन सूरज बडजाम्य की मैंने प्यार किया के बाद तो उनको हिट हीरो माने जाने लगा। साजन,कुछ कुछ होता,बजरंगी भाईजान फिल्मों ने उनके करियर में चार चांद लगा दिये।
आलिया भट्ट एक भारतीय अभिनेत्री और मॉडल हैं। उन्होंने करण जौहर की रूमानी-हास्य फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से हिन्दी फिल्मों में पदार्पण किया। इसके बाद उन्होंने इम्तियाज अली की फिल्म हाईवे और टू स्टेट्स और हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया में अभिनय किया। इन दिनों आलिया भट्ट फिल्म‘उड़ता पंजाब’ से सुर्खियों में है। वैसे तो आलिया ने बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग और सिंगिंग की छाप छोड़ी है। स्कूल से निकलने के बाद आलिया का इंटरेस्ट पढ़ाई से ज्यादा फिल्मों में दिखने लगा। उन्होंने एक्टिंग और फिल्म मेकिंग का कोई कोर्स भी नहीं किया है। फिल्मों में एक्टिंग करके आलिया ने बारीकियों को सीखा है।
सौ से ज्यादा फिल्में करने वाले अक्षय कुमार यानि राजीव हरिओम भाटिया एक भारतीय अभिनेता ही नहीं है,उनकी लोकप्रियता विदेशों में भी है। खिलाड़ी कुमार अक्षय ने भी फिल्मों की खातिर अपनी पढ़ाई अधूरी छोड़ दी थी। उन्होंने छोटी उम्र में ही काम करना शुरू कर दिया था। अपनी मेहनत और काबिलियत से उन्होंने स्टारडम हासिल किया है।वक्त हमारा है के बाद में उनको खिलाडी सीरीज से एक्शन हीरो के रूप में पहचाना जाने लगा मोहरा। ऐश्वर्या,ओम शांति ओम जैसे फिल्मों से बालीवुड में दस्तक देने वाली दीपिका पादुकोण दीपिका ने अपनी फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ में एक पढ़ाकू लड़की का किरदार निभाया था, लेकिन वास्तव में तो वह अपना ग्रेजुएशन कंप्लीट नहीं कर पाई हैं। उन्होंने भी अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत काफी कम उम्र में कर दी थी। आज उनकी गिनती सफल नायिकाओं में होती है। अपने चाचा नासिर हुसैन की फिल्म यादों की बारात (1973) में आमिर खान एक बाल कलाकार की भूमिका में नजर आए थे और ग्यारह साल बाद खान का करियर फिल्म होली (1984) से आरम्भ हुआ उन्हें अपने चचेरे भाई मंसूर खान के साथ फिल्म कयामत से कयामत तक (1988) के लिए अपनी पहली व्यवसायिक सफलता मिली और उन्होंने फिल्म में एक्टिंग के लिए फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ मेल नवोदित पुरस्कार (सर्वश्रेष्ठ नवोदित पुरूष कलाकार के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार) जीता। पिछले आठ नामांकन के बाद 1980 और 1990 के दौरान, खान को राजा हिन्दुस्तानी (1996), के लिए पहला फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार मिला जो अब तक की उनकी एक बड़ी व्यवसायिक सफलता थी। आमिर खान एक फिल्मी खानदान से ताल्लुक रखते हैं। उनका बचपन से सपना था कि बॉलीवुड में काम करें, जिसके चलते उन्होंने 12वीं के बाद ही फिल्मों में इंटरेस्ट लेना शुरू कर दिया। सांवरिया,दिल्ली 6 ,फिल्मों बालीवुड में अपनी किस्मत आजमाने वाली बॉलीवुड की फैशनिस्टा सोनम कपूर को बस एक ही बात का दुख है कि उन्होंने अपनी पढ़ाई अभी तक पूरी नहीं की है। सोनम ने अपना यह अफसोस कई बार इंटरव्यू में जाहिर किया है और कहा है कि बहुत जल्दी कॉलेज में एडमिशन लेकर अपना ग्रेजुएशन पूरा करेंगी।




कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें