नयी दिल्ली,23 जून, भारत की एकमात्र ओलंपिक पदक विजेता महिला मुक्केबाज एम सी मैरीकॉम की रियो ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करने की आखिरी उम्मीद तोड़ते हुये अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति(आईओसी) ने उन्हें वाइल्ड कार्ड प्रवेश देने से इंकार कर दिया है। मुक्केबाजी संघ(आईबा) की तदर्थ समिति के अध्यक्ष किशन नर्सी ने इसकी पुष्टि करते हुये कहा है कि मैरीकॉम को ब्राजील के रियो डी जेनेरो में पांच अगस्त से शुरू होने जा रहे ओलंपिक खेलों के लिये वाइल्ड कार्ड प्रवेश देने से आईओसी ने इंकार कर दिया है।
ओलंपिक कांस्य पदक विजेता खिलाड़ी गत माह विश्व चैंपियनशिप के दूसरे दौर में ही हारकर बाहर हो गई थीं और इन खेलों के लिये क्वालीफाई ही नहीं कर सकीं थीं। देश की मशहूर मुक्केबाज और पांच बार की विश्व चैंपियन को रियो दल में शामिल करने के लिये आखिरी प्रयास के तहत भारतीय ओलंपिक संघ(आईओए) तथा देश में मुक्केबाजी की तदर्थ समिति ने आईओसी के पास वाइल्ड कार्ड प्रवेश की अपील की थी। नर्सी ने साथ ही आईबा को भी पत्र लिखकर अपील की थी। इस तरह के प्रवेश को आधिकारिक रूप से ‘ट्रिर्पाटाइट इन्विटेशन प्लेस’ कहा जाता है। दरअसल इसके तहत वाइल्डकार्ड उन देशों के एथलीटों को दिया जाता है जिनका पिछले ओलंपिक सत्र में उस खेल में कम खिलाड़ियों ने भाग लिया हो जबकि वर्ष 2012 के लंदन ओलंपिक में भारत की तरफ से आठ मुक्केबाजों ने हिस्सा लिया था।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें