नयी दिल्ली,24 जून, कांग्रेस ने परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह(एनएसजी)में भारत को सदस्यता नहीं मिलने को निराशाजनक करार देते हुए आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस मामले में हुई चूक को लेकर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चह्वाण ने यहां पार्टी की नियमित प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि एनएसजी की सदस्यता को लेकर खुद प्रधानमंत्री,विदेश मंत्री और सरकार के अन्य प्रतिनिधियों ने जबरदस्त उम्मीद पैदा की थी लेकिन जो परिणाम सामने आए,उससे बहुत निराशा हुई है। उन्होंने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के पाकिस्तान को लेकर दिए गए वक्तव्य को भी स्तब्ध करने वाला करार दे ते हुए कहा कि जिस पाकिस्तान का परमाणु अप्रसार को लेकर रिकार्ड अच्छा नहीं रहा है,उसको एनएसजी में शामिल करने में किसी तरह की आपत्ति नहीं होने संबंधी विदेश मंत्री का बयान खेदजनक है और श्री मोदी को इस मामले में विशेष रूप से बयान देना चाहिए। श्री चह्वाण ने कहा कि पाकिस्तान का परमाणु अप्रसार को लेकर जो रिकार्ड रहा है उसे देखते हुए विदेश मंत्री का बयान अचंभित करने वाला है। विदेश मंत्री ने भारत और पाकिस्तान को एक ही तराजू पर तोलने का जो प्रयास किया है, कांग्रेस को उस पर कड़ा एतराज है।
शुक्रवार, 24 जून 2016
एनएसजी मामले में हुई चूक पर बयान दें मोदी : कांग्रेस
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें