छात्रों ने किया परीक्षा का बहिष्कार, आंदोलन के समर्थन मे पहुॅंचे जे एन यू छात्र ा संघ के पुर्व अध्यक्ष व कांग्रेस विधायक शकील अहमद , 24 जून, 2016 को आयोजित जन कन्वेंशन में जुटेगें शहर के कई शिक्षाविद रंगकर्मी
पटना - आज दिनांक 22 जून,2016 को आर्ट काॅलेज में जारी आंदोलन के 54 वें दिन भी छात्रों ने परीक्षा का बहिष्कार करते हुए काॅलेज को बंद रखा । आंदोलन में शामिल छात्रो ने एक स्वर में कहा कि छात्र प्रभारी प्रचार्य की बर्खास्तगी को लेकर लगातार आंदोलन में हैं, परंतु विष्वविद्यालय प्रषासन लगातार छात्रों की मांगो की अनदेखी करते हुये वादा खिलाफी कर रहा है, छात्र इसे कदापी बर्दाष्त नहीें करेंगें। आज छात्रों के जारी आंदोलन के समर्थन मे पहुॅंचे जे एन यू छात्र संघ के पुर्व अध्यक्ष व कांग्रेस विधायक शकील अहमद ने कहा कि छात्रों की मांगे जायज है और हम इस मामले पर षिक्षा मंत्री से बात करके मांगो पर कारवाई करेंगे । वहीं आर्ट काॅलेज में आयोजित जन कनवेंषन की तैयारी मे छात्रों ने शहर मे कई जगह पर्चा - पोस्टर लगाने का काम किया। इस जन कन्वेषन मे शहर के कई जाने माने षिक्षा विद, रंगकर्मी, साहित्यकार शामिल होंगंे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें