सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (16 जून) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 16 जून 2016

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (16 जून)

बीपीएड एवं एमपीएड में प्रवेश के लिये अर्हताकारी परीक्षा के प्राप्तांक जरूरी

एनसीटीई पाठ्यक्रमों में बीपीएड तथा एमपीएड पाठ्यक्रमों के प्रावधिक आवेदकों द्वारा अर्हताकारी परीक्षा के प्राप्तांकों की प्रविष्टि करवाने के बाद काउंसलिंग के प्रत्येक चरण के पहले समेकित मेरिट-सूची जारी की जायेगी। काउंसलिंग के लिये मेरिट-सूची जारी होने के पहले प्रावधिक आवेदक अर्हताकारी परीक्षा के प्राप्तांकों की प्रविष्टि, हेल्प-सेंटर पर जाकर विभागीय वेबसाइट पर दिये गये शेड्यूल अनुसार करवा सकते हैं। प्राप्तांकों की प्रविष्टि के बाद ही आवेदक का नाम उस चरण की काउंसलिंग के लिये समेकित मेरिट-सूची में शामिल हो सकेगा। उल्लेखनीय है कि इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिये मेरिट-सूची के निर्धारण में अर्हताकारी परीक्षा के प्राप्तांकों पर आधारित बोनस अंक दिये जाने का प्रावधान है। पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिये प्रावधिक आवेदक के रूप में प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिये ऐसे आवेदकों को अनुमति दी गयी थी, जिनकी अर्हताकारी परीक्षा के परिणाम आवेदन भरने के पहले नहीं आये थे। इन पाठ्यक्रम के अलावा अन्य एनसीटीई पाठ्यक्रमों के प्रावधिक आवेदक काउंसलिंग के लिये निर्धारित तिथियों में हेल्प-सेंटर पर मूल अंक-सूचियों के साथ उपस्थित होकर अंकों की प्रविष्टि करवा सकते हैं। आवेदक अंकों की प्रविष्टि एवं वांछित अर्हता प्राप्त होने पर ही काउंसलिंग के लिये पंजीयन करवा सकेंगे।

खाद्य प्रसंस्करण, उद्यानिकी, हाथकरघा एवं हस्तशिल्प उद्योगों के लिए ऋण दिया जाएगा

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत पांचवी पास 18 वर्ष से 45 वर्ष तक की उम्र के जिले के मूल निवासी व्यक्तियों को विभिन्न उद्योग, सेवा व्यवसाय में स्वरोजगार स्थापित करने के लिए ऋण दिया जाएगा। खासकर एग्रो इंजीनियरिंग, खाद्य प्रसंस्करण, उद्यानिकी, हाथकरघा एवं हस्तशिल्प उद्योगों को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके लिए 20 हजार रूपये से लेकर दस लाख रूपये तक की राशि के आवेदन-पत्र जिला पंचायत (ग्रामोद्योग प्रकोष्ठ हाथकरघा) में प्रस्तुत किए जा सकते हैं। विस्तृत जानकारी एवं निःशुल्क आवेदन फार्म के लिए उक्त कार्यालय से संपर्क स्थापित किया जा सकता है।
मदरसों की मान्यता का नवीनीकरण अंतिम तिथि 20

जिला शिक्षा अधिकारी सीहोर ने बताया कि म.प्र. मदरसा बोर्ड भोपाल ने सत्र 2016-17 हेतु मदरसों की मान्यता का नवीनीकरण के एम.पी. आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि      13 जून को निरन्तर रखते हुऐ 20 जून,2016 तक अंतिम तिथि निर्धारित कर दी गई है।

जिले भर मे स्कूल चले हम अभियान के द्वितीय चरण हेतु  21 जून को आयोजित होगी विशेष ग्राम सभाऐं 

sehore news
कलेक्टर डा. सुदाम खाडे द्वारा जिले में स्कूल चले हम अभियान 2016 के द्वितीय चरण को ग्राम पंचायत स्तर तक क्रियान्वित करने के लिए 21 जून, 2016 को विशेष ग्राम सभाओ आयोजन किये जाने के निर्देश समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को जारी कर दिए गए है। 21 जून को आयोजित विशेष ग्राम सभाओं के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ग्राम पंचायत स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त कर पर्यवेक्षण का कार्य करेगे। आंगनबाडी कार्यक्रर्ता द्वारा कक्षा 1 मे प्रवेश होने वाले 5 वर्ष से अधिक बच्चो की सूची का वाचन एवं उनका प्रवेश शाला मे करावेगी। विशेष ग्राम सभाओ मे शतप्रतिशत नामांकन कर कराने के लिए ठहराव प्रस्ताव किया जावेगा। पंचायत के अंतर्गत आने वाले समस्त शासकीय शालाओ की संस्था प्रभारी, ग्राम प्रभारी, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, एवं सदस्य, समस्त आंगनबाडी कार्यक्रर्ता, आशा कार्यक्रर्ता, साक्षर भारत के प्रेरक, पटवारी, जनचेतना परिषद के सदस्य, मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के स्वसहायता समूह, रसोइये विशेष ग्राम सभा मे अनिवार्यता उपस्थित रहेगे। विशेष ग्राम सभाओ के साथ 21 जून 2016 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस अंतर्गत प्रात‘ 06ः30 बजे स 8ः00 बजे तक समस्त शालाओ मे योग कार्यक्रम  आयोजन कराया जावेगा। ग्राम प्रभारी संस्था प्रभारी ग्राम शिक्षा पंजी का प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के साथ विशेष ग्राम सभाओ मे शाला अप्रवेशी, शाला त्यागी, अनियमित उपस्थिति बाले बच्चो के नाम का वाचन करेगे। शाला उपहार योजना की जानकारी ग्रामवासियो एवं जिलेवासियो के साथ जनप्रतिनिधियो एवं दानदाताओ को दी जावेगी। तथा उनके द्वारा शालाओ के उन्नयन के लिए प्रदान की गई सामग्री, उपहार मे शाला को प्रदान की जावेगी। शालाओ मे पेयजल की आपूर्ति, शौचालय के रखरखाव तथा स्वच्छता विषय पर ग्राम सभा मे विशेष रूप से चर्चा की जावेगी। जिले मे सम्मानीय जनप्रतिनिधि, समाज सेवी एवं वरिष्ठ नागरिक विशेष ग्राम सभाओ मे आंमत्रित रहेगे। कलेक्टर डा. खाडे द्वारा निर्देशित किया की स्कूल चले हम अभियान के तहत की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन, वीडियो ग्राफ एवं फोटो ग्राफ सहित जिला पंचायत को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत संकलित कर प्रस्तुत करेगे। विशेष ग्राम सभाओ के प्रचार-प्रसार तथा मुनादी के निर्देश समस्त खण्ड स्तरीय जनपद पंचायत के अधिकारी तथा सचिव ग्राम पंचायत को जारी किये गये है। 
हर बच्चा संकल्प ले स्कूल चलंे हम - डाॅ. राघवेन्द्र षर्मा
  • सीहोर में स्कूल चले अभियान में शामिल हुए बाल आयोग के अध्यक्ष

sehore news
हर बच्चा संकल्प लें कि वह स्वयं के साथ अपने आसपास रहने वाले सभी बच्चों को स्कूल ले जाने का संकल्प लेगा, बच्चों के साथ साथ षिक्षकगण, जनप्रतिनिधि और कार्यक्रम में मौेजूद सभी लोग अपनी सामाजिक जिम्मेदारी मानकर हर बच्चे को स्कूल पहुंचाने का सकंल्प लेगे तो निष्चित रूप से यह अभियान सार्थक हो जायेगा। सीहोर जिले के बिलकिसगंज में आयोजित स्कूल चले अभियान के प्रवेष उत्सव समारोह में यह वक्तव्य बाल आयोग के अध्यक्ष केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त डाॅ. राघवेन्द्र शर्मा ने व्यक्त किए। बाल आयोग के अध्यक्ष डा. राघवेन्द्र शर्मा ने कहा कि बच्चे स्कूल जाए इसके लिए षिक्षकों के साथ अभिभावको की भी जिम्मेदारी है। अभिभावक गण बच्चे के साथ दोस्ताना व्यवहार करे और शैक्षणिक गतिविधियों रूचि दिखाये। बच्चों को स्कूल आने के लिए बच्चो के साथ साथ अभिभावकों में जागरूकता की महती आवष्क्यता है।ं श्री शर्मा ने कहा कि स्कूल पहुॅचने के साथ साथ बच्चांे को स्कूल में शैक्षणिक माहौल ठीक मिले इसके लिए षिक्षक को अपनी भूमिका ईमानदारी से निभानी होगी। समारोह में विधायक शेैलेन्द्र पटेल, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष बृजेष चोैहान, जिला षिक्षा अधिकारी अनिल वैध, महिला सषक्तिकरण अधिकारी रंजीता पटेल, डी पी सी बी पी तिवारी, जन षिक्षा केन्द्र की प्रभारी अधिकारी मजू राजोरिया, सरपंच राजेष जागढे सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: