सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (24 जून) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 24 जून 2016

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (24 जून)

शासकीय शालाओं का आकस्मिक निरीक्षण

जिला शिक्षा अधिकारी सीहोर श्री अनिल वैद्य द्वारा विकासखण्ड सीहोर अंतर्गत संचालित शा.मा.शा.सतोरनिया, शा.प्रा.शा.चेनपुरा,  शा.मा.शा.महुआखेडा-1,  शा.प्रा.शा.हीरापुर एवं शा.प्रा.शा.पटेरा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि शा.मा.शा.सतोरनिया में पदस्थ सहायक अध्यापक श्री रविन्द्र पाटीदार एवं शा.प्रा.शा.पटेरा में पदस्थ सहायक अध्यापक श्री राजू भारती निरीक्षण के समय बिना किसी लिखित सूचना के अपनी पदांकित संस्था से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए गए फलतः उनकी एक-एक वेतनवृद्वि असंचयी प्रभाव से रोकने के कारण बताओं सूचना पत्र उन्हें जारी किये गये। इसके साथ ही शा.प्रा.शा.चेनपुरा में पदस्थ संविदा शाला शिक्षक श्रेणी -3 श्री मोर सिंह अहिरवार के 21 से 23 जून,.2016 तक संस्था से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने एवं शा.प्रा.शा.हीरापुर में पदस्थ संविदा शाला शिक्षक श्रेणी -3 श्रीमती ज्योति राजोरिया के अपनी पदांकित संस्था से 22 जून एवं 23. जून, 2016 को बिना किसी लिखित सूचना के अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के कारण इनकी संविदा अवधि एक वर्ष अतिरिक्त रूप से बढाने हेतु कारण बताओं सूचना पत्र उन्हें जारी किए गए। इसके साथ ही शा.मा.शा.महुआखेडा-1 में पदस्थ अध्यापक श्री सैयद अनुस अली एवं श्रीमती सरिता चैधरी के निरीक्षण दिनांक को बिना किसी लिखित सूचना के अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए जाने के कारण उन्हें निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए गए है। शा.प्रा.शा.पटेरा में पदस्थ स. अ. श्री राजू भारती, शा.मा.शा.सतोरनिया में पदस्थ स.अ.  श्री रविंद्र पाटीदार, शा.प्रा.शा.चेनपुरा में पदस्थ स.शा.शि.श्रेणी 3 श्री मोर सिंह अहिरवार, शा.प्रा.शा. हीरापुर में पदस्थ स.शा.शि.श्रेणी 3 श्रीमती ज्योति राजोरिया के निरीक्षण दिनांक को संस्था से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के कारण उनका एक-एक दिवस का वेतन काटने के आदेश जारी किए गए। इस तरह जिले के समस्त शासकीय शालाओं का आकस्मिक निरीक्षण की कार्यवाही भविष्य में निरंतर जारी रहेगी!

बढती महंगाई से आम जनता बेहाल, युवा कांग्रेस और एन०एस०यु०आई ने जलाया महंगाई का पुतला

sehore news
सीहोर/भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव से पहले अच्छे दिनों का सब्जबाद दिखाकर सत्ता हासिल की थी परन्तु देश के हालात दिनों-दिन बिगड़ते जा रहे है और महंगाई विक्राल रूप धारण करती जा रही है| बढती महंगाई के विरोध स्वरुप एन०एस०यु०आई जिला महासचिव पियूष मालवीय ने बताया की बढती महंगाई के विरोध स्वरूप युवक कांग्रेस एवं एन०एस०यु०आई के तत्वाधान में केन्द्र सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन कर महंगाई का पुतला दहन किया इस मौके पर संबोधित करते हुए युवक कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुजराती ने कहा की पेट्रोल और डीजल के भाव लगभग हर हफ्ते केंद्र सरकार बड़ा रही है और ऊपर से प्रदेश सरकार ने अपने कर पेट्रोल डीजल पर लगा रखे है जिसके कारण खुदरा बाज़ार में रोज वस्तुओ के दाम बड रहे है और आम जनता के लिए दाल-रोटी खाना एक स्वप्न मात्र रह गया है एन०एस०यु०आई जिलाध्यक्ष आनंद कटारिया ने कहा की महंगाई एक ओर जहाँ यूपीए के शासन काल में डायन कहलाती थी अब वही भाजपा सरकार में विकास कहलाती है केंद्र सरकार महंगाई रोकने में पूरी तरह विफल साबित हुई है कार्यकर्म में प्रमुख रूप से युवक कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुजराती एन०एस०यु०आई अध्यक्ष आनंद कटारिया, महासचिव पियूष मालवीय, मनीष कटारिया, अनिल सेन, गजराज परमार, दानीस खान, अनुराग परिहार, देवेन्द्र ठाकुर, सुभम कचनेरिया, राहुल गोस्वामी, रोहित खत्री, कमलेश यादव, सोनू विश्वकर्मा, मृदुल शर्मा, अक्षय राय, हिमांशु बिजोलिया, विनीत त्यागी, उत्तम जयसवाल, रज्जा खान, मोहित किंगर, मनीष मेवाडा, प्रितम ठाकुर, अजय वर्मा, विपिन तिवारी, निर्मल कोली, पंकज कोली, रोहित परमार, आयुष मालवीय, अमित नर्रे, जयदीप बडोदिया, विकाश यादव, मनप्रीत सिंह, अरुण पटेल आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे   

कोई टिप्पणी नहीं: