सिद्दारमैया ने मंत्रिमंडल में किया बड़ा फेरबदल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 19 जून 2016

सिद्दारमैया ने मंत्रिमंडल में किया बड़ा फेरबदल

siddaramaiah-inducts-13-new-ministers-in-cabinet
बेंगलुरु, 19 जून, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने आलाकमान के साथ कई दौर की बातचीत के बाद आज मंत्रिमंडल में 13 नए मंत्रियों को शामिल करके बड़ा फेरबदल किया। तीन साल पुरानी कांग्रेस सरकार के मंत्रिमंडल में से 14 मंत्रियों को हटाया गया। राज्य की 224 सदस्यीय विधानसभा में अब 33 मंत्री है और एक पद को खाली रखा गया है। मंत्रियों को खराब प्रदर्शन या विवादों के कारण हटाया गया है। मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि नए मंत्रियों में से नौ कैबिनेट रैंक के और चार अन्य स्वतंत्र प्रभार के साथ राज्यमंत्री है। नए मंत्रियों के विभागों की घोषणा आज रात तक या कल सुबह की जाएगी। श्री सिद्दारमैया पिछले एक वर्ष से मंत्रिमंडल में फेरबदल पर विचार कर रहे थे लेकिन मंत्रिमंडल पद की भारी मांग और पार्टी शीर्ष कमान से हरी झंडी न मिलने के कारण फेरबदल में देरी हो र ही थी।

कोई टिप्पणी नहीं: