नयी दिल्ली,22जून, कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी का असली निशाना वित्त मंत्री अरुण जेटली हैं। श्री सिंह ने रिवर्ज बैंक आॅफ इंडिया के गवर्नर रघुराम राजन के बाद मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रह्मण्यन के बारे में दिए गए स्वामी के बयान पर तंज कसते हुए ट्विटर पर लिखा है कि श्री स्वामी इन दोनों की आड़ में असली निशाना श्री जेटली पर साध रहे हैं। लगता है कि नरेन्द्र मोदी सरकार में अगला वित्त मंत्री वहीं बनने जा रहे हैं। देश के अार्थिक मामलो से जुडे उच्च पदों पर बैठे लोगों के बारे में वह एक के बाद एक जो बयान दे रहे हैं उससे तो ऐसा ही लग रहा है। श्री स्वामी ने आरबीआई गवर्नर के खिलाफ पिछले दो महीने से मुहिम चला रखी थी और उन्हें समय से पूर्व ही पद से हटाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कई बार पत्र लिखा था। उनका आरोप है कि श्री राजन एक विदेशी मानसिकता वाले शख्स हैं जिन्हे भारत की अर्थव्यवस्था की कोई समझ नहीं है। श्री राजन के बाद अब श्री स्वामी ने मुख्य आर्थिक सलाहकार पर निशाना साधते हुए सरकार से उन्हें निकाल बाहर करने की बात कही है।
स्वामी ने अपने ताजा ट्वीट में सरकार से कहा है कि श्री सुब्रह्मण्यन अमेरिका के पुराने पिट्ठू हैं और बौद्धिक संपदा से जुड़े एक विवाद में उन्हाेंने भारत की बजाए अमेरिका समर्थन किया था इसलिए उन्हें निकाल बाहर करना चाहिए। श्री स्वामी के इस बयान पर श्री जेटली ने आज एक संवाददाता सम्मेलन में पूछे गए सवाल पर कहा कि सरकार को मुख्य आर्थिक सलाहकार श्री सुब्रह्मण्यन पर पूरा भरोसा है और वह उनके काम काज से खुश हैं। श्री सुब्रह्मण्यन श्री राजन के साथ अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष में काम कर चुके हैं। वर्ष 2014 में उन्हें श्री राजन के स्थान पर मुख्य आर्थिक सलाहकार नियुक्त किया गया था। आरबीआई के गवर्नर के तौर पर श्री राजन का कार्यकाल 4 सितंबर को समाप्त हो रहा है। उनका जाना लगभग तय है ऐसे में श्री अरविंद सुब्रह्मण्यन को गर्वनर पद दिए जाने की अटकले हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें