नयी दिल्ली 19 जून, रिलीज से पहले विवादों में रहने का फायदा ‘उडता पंजाब’ को मिल रहा है और फिल्म ने पहले दो दिनों में 21 करोड़ से ज्यादा की कमायी कर ली है। पंजाब में ड्रग की समस्या पर इस फिल्म में आलिया और शाहीद के अभिनय की खूब तारीफ हुई है। फिल्म व्यपार से जुडें तरण आदर्श ने ट्वीट किया “ ‘उडता पंजाब ने शुक्रवार को 10.05 करोड़ अौर शनिवार को 11.25 करोड़ की कमायी की है। इस तरह रिलीज के पहले दो दिनों में फिल्म ने 21.30 करोड़ की कमायी कर ली है।” उन्होंने कहा “ अगर रविवार को भी कमायी का यह ट्रेड जारी रहा तो पहले वीकेन्ड में फिल्म की कमायी शानदार रहेगी।” अभिषेक चौबे के निर्देशन में बनीं इस फिल्म में शाहीद और आलिया के अलवा करीना कपूर खान और दिलजीत दोसांझ भी मुख्य भूमिका में है। रिलीज से पहले केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) यानी सेंसर बोर्ड ने फिल्म के दृश्यों अौर संवादो पर आपत्ति जताते हुए कहा लगभग 89 कट लगाने को कहा था लेकिन बंबई उच्च न्यायालय ने फिल्म को एक कट और ‘ए’ प्रमाण के साथ रिलीज करने की अनुमति दी थी।
सोमवार, 20 जून 2016
‘उडता पंजाब’ ने की दो दिनों में 21 करोड़ की कमायी
Tags
# मनोरंजन
# सिनेमा
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
सिनेमा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें