उत्तर प्रदेश को गुंडागर्दी व भाई-भतीजावाद से बचाना होगा : मोदी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 13 जून 2016

उत्तर प्रदेश को गुंडागर्दी व भाई-भतीजावाद से बचाना होगा : मोदी

  • कहा, माया-मुलायम की जुगलबंदी का ही तकाजा है बारी-बारी से यूपी को दोनों ने लूटा 
  • यूपी का विकास तभी होगा जब माया-मुलायम की जुगलबंदी का खत्मा होगा 

up-crime-should-remove-pm
यूपी में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान भले ही न हुआ है लेकिन मैदान मारने की कोशिशे तेज हो गयी है। इसी कड़ी में सोमवार को भगवान भोलेनाथ की नगरी काशी से चुनाव अभियान की शुरुवात कर प्रधानमंत्री बन चुके नरेन्द्र मोदी अब यूपी फतह के लिए भगवान विष्णु की नगरी प्रयाग से चुनावी शंखनाद किया है। यहां माया-मुलायम पर बड़ा हमला बोलते हुए मोदी ने कहा पांच-पांच साल तक दोनों ने यूपी में राज किया। दोनों ने एक-दुसरे पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जेल तक भेजवाने की दुहाई दी, लेकिन अब तक एक-दुसरे में से किसी ने भी जेल भेजना तो दूर भ्रष्टाचार का एक भी मामला उजागर नहीं होने दिया। लेकिन अब दोनों के लूट की ठेकेदारी बंद करनी होगी। क्योंकि माया-मुलायम की लूट की जुगलबंदी खत्म किए बिना यूपी में विकास संभव नहीं हैं। इसलिए असम जैसा ही बदलाव यूपी में भी लाना होगा। 

दो दिनों की नेशनल एग्‍जीक्‍यूटिव मीटिंग के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को संगम किनारे परेड ग्राउंड पर परिवर्तन रैली को संबोधित कर रहे थे। मोदी ने कहा कि देश के कोने-कोने में सपोर्ट मिल रहा है। यूपी में भी बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। अब यहां फिर से विकास का यज्ञ होगा। विकास का यज्ञ अहंकार, भाई-भतीजावाद, जातिवाद, सांप्रदायिकता, भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी, अनैतिकता, बेईमानी की आहूति लेकर सफल होता है। लेकिन माया-मुलायम के कॉन्ट्रैक्ट व इन्हीं करतूतों के चलते यूपी का विकास नहीं हो पाया। जब मायावती जी की सरकार थी तो मुलायम सिंह की पार्टी करप्शन के आरोप लगाती थी। अभी मायावती मुलायम पर गंभीर से गंभीर आरोप लगाती हैं। अगले पांच साल अगर मायावती को मिल गया तो वे मुलायम के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाएंगे। पांच साल हो गए मुलायम ने भी माया के खिलाफ कुछ नहीं किया। यही दोनों की जुगलबंदी है। पांच साल हमारी और तुम्हारी। मतलब साफ है यूपी में पांच-पांच साल की लूट करने की ठेकेदारी जब तक बंद नहीं होगी तब तक भला नहीं होगा। कहा, यूपी को जातिवाद का जहर तबाह कर रहा है। साम्प्रदाय का जहर परेशान कर रहा है। ये सब जब हटेगा तो विकासवाद का यज्ञ होगा। आपने यूपी से सांसद बनाया है। 

प्रधानमंत्री ने कहा, मुझे यूपी का कर्ज चुकता करने का मौका दीजिए। आपकों विश्वास दिलाता हूं कि पांच साल में वह कर दिखाएंगा जो पचास साल में नहीं हुआ है। हमें आपने सबसे अधिक सांसद दिए। अब राज्य में बहुमत दीजिए। हम यहां अपनी ताकत दिखाने नहीं, अपने संस्‍कार दिखाने आए हैं। जहां-जहां हमें मौका मिला है, हमने विकास का काम करके दिखाया है। बीजेपी शासित राज्यों को देखिए। वहां से यूपी की तुलना करिए। आप समझ जाइयेगा कि यूपी में कितना विकास हुआ है। जो काम कल्याण सिंह और राजनाथ सिंह की सरकार में हुए उससे आगे नहीं बढ़ा। जब जब देश मुसीबत से गुजरा है, यूपी सबसे पहले आगे आया हिन्दुस्तान को बचाने के लिए। यूपी ने देश को जो दिया है, उसकी कल्पना उप्र का भाई भी नहीं कर पाता। ऐसे में इतने बड़े राज्य को बर्बाद होते नहीं देख सकता। हम नहीं चाहते कि हमारे मां-बाप को जिस कठिनाई से गुजारनी पड़ी, वो नौजवानों को न हो। हर मुसीबत का एक ही उपाय है, विकास। अगर विकास नहीं होगा तो नौजवान को रोजगार कहां से मिलेगा। निषादराज की धरती से नौजवानों को विश्वास दिलाने आया हूं कि अगर आपमें योग्यता है तो भ्रष्टाचार और भाई भतीजावाद के कारण आपका हक कुचला नहीं जाएगा। हम आपको आपका हक दिलाकर रहेंगे। दिल्ली सरकार ने निर्णय किया है कि वह नौजवानों के लिए काम करेगी। 

प्रधानमंत्री ने कहा, देश में नई सरकार के दो साल हुए हैं। सफाई करने में हमें काफी वक्त लग गया। इस सफाई अभियान में हमारे विकास कार्य दब गए। लेकिन अब आपकों विकास दिखाई देगा। उन्होंने कहा कि मां गंगा ने विचार यात्रा दी है। यमुना की गोद में कृष्ण पले। उन्होंने गीता में कर्म का सिद्धांत दिया। यमुना कर्म की प्रेरणा है। सरस्वती अदृश्य है। वह श्रद्धा जैसी है। इस त्रिवेणी से उप्र के विकास को आगे बढ़ाना है। मुझे मां गंगा, यमुना, सरस्वती का आशीर्वाद चाहिए। कहा, वर्ग 3 और 4 की भर्ती में इंटरव्यू की प्रथा हमनें बंद कर दी है। इससे युवाओं का न सिर्फ वक्त बचेगा बल्कि विचैलियों की दलाली से भी वह बच जायेगा। अब मां बाप को गहने व जमीन नहीं बेचने पड़ेंगे। इंटरव्यू भ्रष्टाचार का जरिया था लेकिन हमने इसे खत्म कर दिया। राज्य सरकारों को कहा है कि आप भी इंटरव्यू खत्म करो। योग्यता है बच्चों की, उनको अवसर दो। लेकिन यूपी में क्या हाल है। यह आप समझते है। उन्होंने कहा कि देश-दुनिया में भारत का नाम हुआ है। राजनीति का रूप बदल रहा है। 21वीं सदी का सच दूसरा है। हमें विकास के काम को सकारात्मक रूप से आगे लाना होगा। उन्होंने देश के हालात पर चर्चा करते हुए बुंदेलखंड का जिक्र किया। कहा कि अब कई इलाकों में सूखा बढ़ रहा है, प्राकृतिक आपदाएं आ रही हैं। उनका सामना मजबूती के साथ करने की तैयारी होनी चाहिए। संगठन और सरकार के बीच अच्छे रिश्ते रखने की नसीहत देते करते हुए उन्होंने कहा कि अच्छे कामों को शुरू करने में पहले आपस में ही बड़ी मुखालफत होती है। यह बहुत जरूरी है कि सही व्यक्ति सही जगह पर रहे। जहां कहीं भी कमियां हों, उन्हें ठीक किया जाए। मंत्री भी देखें कि क्या काम और कैसे काम किए जाने हैं। 

कहा, भारत में जितने भी सर्वे हुए, सबमें हमारे देशवासियों ने हमारी दो साल की सरकार को फस्र्ट क्लास पास कर दिया। यूपी में आजादी के इतने सालों के बाद भी 1529 गांवों में बिजली का खंभा तक नहीं पहुंचा था। यूपी ने देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री दिया। मगर यहां के बहुत से लोग 18 वीं सदी के अंधेरे में रह रहे थे। हमने केंद्र सरकार बनने के 1000 दिन के भीतर काम करने का वादा किया था। लेकिन 300-400 दिनों के भीतर ही अंधेरा दूर कर दिया। आजादी के बाद सबसे सस्ती प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना हमारी सरकार ने दी है। आजादी के बाद सबसे सस्ती जीवन बीमा योजना हमारी सरकार ने किया। एक रुपये में दो लाख का बीमा। सबसे ज्यादा सड़क निर्माण व रेल पटरी निर्माण तथा सबसे ज्यादा बिजली पैदा करने व कोयलाा खनन का काम हमारी सरकार में हो रहा है। सबसे ज्यादा कोयला खनन का काम हमारी सरकार में हो रहा है। पहले की सरकार भी ऐसा कर सकती थी, लेकिन उनका ध्यान लूट पर रहता था। हम दुनिया को अपने संस्‍कारों की पूंजी दिखाना चाहते हैं। देश बदल रहा है और वो आगे बढ़ रहा है। सरकार की उपलब्धियां किसी एक शख्‍स की नहीं है बल्कि संगठन की हैं। 

भाषण के वक्त पीएम मोदी भावुक हो गए। कहा, “मेरे शरीर का कण-कण देश को समर्पित है। मैंने संकल्प लिया है कि शरीर का कण-कण पल-पल देश को समर्पित करूंगा। अभी हमें और कड़ी मेहनत की जरूरत है। इस दौरान मोदी का गला रुंध गया और वो करीब 30 सेकेंड तक चुप हो गए। इसके बाद पीएम ने पानी पिया और बोले, “लोग चर्चा करते हैं कि मोदी कब सोता है, कितना मेहनत करता है, मेरा सिर्फ एक सूत्र है समर्पण और मेरा जीवन देश को समर्पित है। कहा, प्रयाग की धरती ने देश को कई महान विभूतियां दी हैं। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी भारत का सबसे प्रमुख विद्या केंद्र रहा है। हमारे पूर्वजों को जिन कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, वैसा भावी पीढ़ी के साथ न हो। ऐसा मेरा प्रयास है। हर मुसीबत का एक ही समाधान है विकास। नौजवानों के लिए विकास ही सबसे बड़ा मंत्र है। नौजवानों के भविष्य को कुचलने नहीं दिया जाएगा। असम की जीत के लिए रैली में आए लोगों ने पीएम मोदी के कहने पर मोबाइल की लाइट जलाकर बधाई दी। 

कोई टिप्पणी नहीं: