यूएस कांग्रेस की रिसर्च विंग ने मोदी सरकार को बताया फेल, दो साल में नहीं हुआ कोई सुधार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 18 जून 2016

यूएस कांग्रेस की रिसर्च विंग ने मोदी सरकार को बताया फेल, दो साल में नहीं हुआ कोई सुधार

us-congress-research-wing-says-modi-govt-rhetoric-has-not-led-to-substantial-reform
अमेरिका के कई सांसद इस बात को लेकर चिंतित हैं कि न तो भारत सरकार की ऊंची-ऊंची बातें और न ही अमेरिका के साथ द्विपक्षीय बातचीत भारत में किसी प्रकार के बड़े आर्थिक सुधार को आगे बढ़ाने में कामयाब रही हैं। यह बात यूएस कांग्रेस की रिसर्च विंग की रिपोर्ट में कही गई है। कांग्रेसनल रिसर्च सर्विस ने भारत के बारे में अपनी एक रिपोर्ट में कहा है, ‘मोदी सरकार के दो साल हो गए। कई अमेरिकी नीति निर्माता तथा संबद्ध पक्ष इस बात को लेकर चिंतित हैं कि न तो भारत सरकार की ऊंची-ऊंची बातों से और न ही अमेरिका के साथ द्विपक्षीय वार्ताओं से भारत में कोई बड़ा आर्थिक सुधार आगे बढ़ा है।’

लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है जिनकी दलील है कि सुधार की गाड़ी आगे बढ़ी है। छह जून को जारी रिपोर्ट में भारत सरकार के आर्थिक उपायों की आलोचना की गई है, वहीं भारत-अमेरिका रक्षा सहयोग को लेकर उम्मीद जताई गई हैं। इसमें कहा गया है, ‘भारत के प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के अमेरिका के सैन्य गठजोड़ के बावजूद अमेरिका-भारत रक्षा सहयोग 21वीं सदी में बढ़ा है।’ सीआरएस एक स्वतंत्र और अमेरिकी संसद की ज्वाइंट रिसर्च विंग है। यह सांसदों के लिए उनकी सोच के विषयों पर रिसर्च रिपोर्ट तैयार करती रहती है ताकि वे अपने फैसले सोच समझकर लें। यह अमेरिकी संसद का कोई विचार नहीं है। 

कोई टिप्पणी नहीं: