जनता की अदालत में होगा राफेल मामले का फैसला : कांग्रेस - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 26 सितंबर 2018

जनता की अदालत में होगा राफेल मामले का फैसला : कांग्रेस

rafael-in-peoples-court-congress
नयी दिल्ली, 25 सितंबर, कांग्रेस ने राफेल मामले में अदालत का रुख करने की संभावना से इनकार करते हुए आज कहा कि ‘इस घोटाले’ को जनता की अदालत में उठाया जाएगा और वहीं तय होगा कि इस मामले में ‘चोर कौन है।’  पार्टी के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने यह भी दावा किया कि राफेल मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वो किया जो आज तक किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने नहीं किया था और उनके इस कदम से राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता हुआ है। सिब्बल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘जब लोगों के पास तथ्य नहीं होते तो लोग शोर करते हैं। मैं कुछ तथ्य रखना चाहता हूं जिनको लेकर किसी तरह का विवाद नहीं है। 28 मार्च, 2015 को रिलायंस डिफेंस का गठन हुआ। 25 मार्च को दसाल्ट के सीईओ एरिक ट्रैपर ने कहा कि एचएएल के साथ 95 फीसदी समझौता हो गया है।’’  उन्होंने कहा, ‘‘10 अप्रैल, 2015 को प्रधानमंत्री ने पेरिस में 36 राफेल विमानों के समझौते का एलान किया। इसका मतलब यह कि कुछ दिनों पहले तक दसाल्ट को नहीं मालूम था कि क्या होने वाला है। इसी तरह दो दिन पहले तक तत्कालीन विदेश सचिव एस जयशंकर को इस बारे में नहीं पता था।’’  सिब्बल ने कहा, ‘‘पेरिस में प्रधानमंत्री के साथ न अरूण जेटली थे, न निर्मला सीतारमण थीं और न ही उस वक्त के रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर थे। ऐसे में इनको कैसे पता कि प्रधानमंत्री ने ओलांद से क्या कहा था? अदालत की भाषा में बोले तो ओलांद ने जो कहा है कि उसी को सही माना जाएगा।’’  उन्होंने कहा, ‘‘भोपाल की रैली में प्रधानमंत्री इस बारे में कुछ नहीं बोले। लेकिन हम आशा करते हैं कि आने वाले समय में वह अपनी रैलियों में इस बारे में बोलेंगे।’’  इस मामले में अदालत का रुख करने से जुड़े सवाल पर सिब्बल ने कहा, ‘‘ हम जनता की अदालत में जाएंगे। वहीं तय होगा इस मामले में चोर कौन है?’’  उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने जो किया वो अब तक किसी प्रधानमंत्री ने नहीं किया। पता नहीं कि इससे उनको लाभ मिला या किसी और को लाभ मिला।...इस मामले में राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता हुआ है।’’

कोई टिप्पणी नहीं: