मोदी सरकार की उपलब्धियां जीरो : अशोक गहलोत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 17 मार्च 2019

मोदी सरकार की उपलब्धियां जीरो : अशोक गहलोत

modi-achievement-zero-ashok-gehlot
जयपुर, 16 मार्च, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र की मोदी सरकार को पूरी तरह विफल बताते हुए शनिवार को कहा कि उसकी उपलब्धियां ‘जीरो’ हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देश का किसान वर्ग मोदी सरकार के खिलाफ है। जमवारामगढ़ में पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए गहलोत ने कहा, ‘'प्रधानमंत्री मोदी ने सौ स्मार्ट सिटी बनाने की घोषणा की थी, एक भी नहीं बनी। किसानों की आमदनी दोगुनी करने की बात की थी लेकिन किसान आत्महत्या कर रहे हैं। आंदोलन कर रहे हैं सड़कों पर। आज अगर सबसे ज्यादा कोई मोदी सरकार के खिलाफ है तो वह इस देश का किसान है, यह मैं दावे के साथ कह सकता हूं।’'  उन्होंने कहा, ‘'सबको बर्बाद कर दिया। अब तो व्यापारी भी रो रहे हैं। जीएसटी और जिस प्रकार नोटबंदी हुई ... किसी से फायदा नहीं हुआ। किस मुंह से बात करते हैं मोदी वोट मांगने की। उन्होंने कहा, मोदी बोलने में माहिर हैं, लटके झटके करने में माहिर हैं।’’  मोदी सरकार की पांच साल की उपलब्धियां जीरो बताते हुए उन्होंने कहा, '‘ कुछ किया नहीं ... उपलब्धियां जीरो ..और अब ये लोग जनता को भ्रमित करने में लगे हुए हैं।'’  गहलोत ने कहा कि आज देश में जो वास्तविक मुद्दे हैं, उन पर बात नहीं हो रही है, भावनात्मक मुद्दे उछाले जा रहे हैं। जबकि इस पर बात होनी चाहिए कि अच्छी शिक्षा मिले, स्वास्थ्य सुविधाएं सभी को सुलभ हों, सड़कें अच्छी हों, शुद्ध पेयजल मिले, किसान को बिजली मिले-सिंचाई को पानी मिले ये बहस के विषय होने चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं: